खबर

Noida: DM मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में PMKSY व PMFME योजना के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई संपन्न

by | Oct 25, 2023 | अपना यूपी, गौतमबुद्धनगर, मुख्य खबरें | 0 comments

Noida: डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर ने जिलाधिकारी को पीएमकेएसवाई, पीएमएफएमई, आरकेवीवाई तथा एसीपी योजना को लेकर वर्ष 2023-24 में वर्तमान तक की गई प्रगति से अवगत कराया एवं जनपद में हो रहे नए उद्यान कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई।

जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन आदि योजनाओं में शासन के द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसी के अनुरूप जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक आवेदन कराए जाएं, ताकि उक्त योजनाओं के लिए शासन से जो लक्ष्य निर्धारित किया गया उसी के अनुरूप लक्ष्य की प्राप्ति करते हुए पात्र आवेदनकर्ताओं को उक्त योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने लीड बैंक प्रबंधक एवं जिला उद्यान अधिकारी को यह भी निर्देश दिए की उनके द्वारा बैंक स्तर पर लंबित आवेदनों का संज्ञान लेते हुए तत्काल उनके निस्तारण कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और यदि बैंक के द्वारा किसी भी आवेदन में कोई खामी बताई जाती है तो संबंधित बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक करते हुए उसका निराकरण कर तत्काल उसका निस्तारण कराया जाए और यदि बैंक के द्वारा अनावश्यक कारणों से आवेदन पत्र रिजेक्ट किया जाता है तो संबंधित बैंक के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें..

PM मोदी कल महाराष्ट्र-गोवा दौरे पर, शिरडी में पूजा के पश्चात करेंगे राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन

साथ जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की सभी के द्वारा अपने-अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए व्यापक प्रचार प्रसार जनपद में सुनिश्चित कराया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित न रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी एल.ए बलराम सिंह, जिला लीड बैंक प्रबंधक विदुर भल्ला, जिला अभिहित अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर

Home | About Us | Privacy Policy | Terms and Conditions