Independence Day 2025: 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शिवसेना-एनडीए गठबंधन के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक एवं चुनाव प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा ने आज अपने वर्मा आवास पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व का उत्सव मनाया।
आपको बता दें कि इस मौके पर डॉ. वर्मा ने अपने संबोधन में देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “यह दिन मां भारती की अखंड आभा और अमर शहीदों की अटूट आस्था का प्रतीक है। हम उन वीर हुतात्माओं को नमन करते हैं जिनके बलिदान से भारत स्वतंत्र और स्वाभिमानी बना।

‘ हमें संकल्प लेना है कि विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत…’ – डॉ. अभिषेक वर्मा
हमें संकल्प लेना है कि हम न्याय, समता, आत्मनिर्भरता और उत्कर्ष पर आधारित नए भारत का निर्माण करेंगे, जैसा हमारे अमर बलिदानियों ने सपना देखा था। आइए, ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के साथ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ और ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए एकजुट हों।”
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत और तिरंगे के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। उपस्थित लोगों ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
