Operation Sindoor: पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला किया है। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई में चलाए गए इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। खास बात यह रही कि इस अभियान में महिला सैनिकों की भी अहम भूमिका रही।
आज सुबह हुई इस कार्रवाई की पुष्टि विदेश सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की। उन्होंने बताया कि यह हमला आत्मरक्षा में किया गया है और यह भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाता है।
विदेश सचिव ने कहा, “आज सुबह भारत ने आतंकवादी हमलों का जवाब देने के लिए अपने अधिकार का प्रयोग किया। पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। इन हमलों का उद्देश्य आतंकी ठिकानों को समाप्त करना और भारत में घुसपैठ की साजिश को नाकाम बनाना है।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विंग कमांडर व्योमिका और कर्नल सोफिया कुरैशी भी मौजूद रहीं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सक्रिय भूमिका निभाई। अधिकारियों ने बताया कि सभी टारगेट्स को सटीकता से निशाना बनाया गया और किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई वायुसेना, थलसेना और नौसेना की एक साथ योजना बनाकर अंजाम दी गई। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन कई चरणों में चला और इसमें अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया।
भारत के इस जवाबी कदम के बाद देशभर में लोगों ने राहत की सांस ली है और सेना के साहस को सलाम किया है।