राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi News : दिल्ली के पार्कों में एंट्री फीस को लेकर भड़की AAP, कहा – हमारे बुजुर्ग सही कहते हैं कि पूत के… ‘

by | Mar 3, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Delhi News : दिल्ली के कुछ पार्कों में एंट्री फीस लागू करने की खबर सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर हमला बोल दिया है। AAP ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद दिल्लीवालों को लूटने का सिलसिला शुरू हो गया है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी का यह पहला खतरनाक कदम दिल्ली के पार्कों में एंट्री फीस लगाने के रूप में सामने आया है।

AAP की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने रविवार को बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के पार्कों का रखरखाव, जिम, और साइकिल ट्रैक जैसी सुविधाएं मुफ्त में लोगों को दी थीं। लेकिन अब जब रेखा गुप्ता सरकार ने शपथ ली है, तो सरकार कह रही है कि उसके पास पैसा नहीं है। प्रियंका कक्कड़ ने सवाल उठाया, “अगर सरकार के पास पैसा नहीं है तो वह सारा पैसा कहां गया?”

AAP ने यह भी चेतावनी दी कि वह दिल्ली(Delhi News) के खजाने को लूटने का मौका बीजेपी को नहीं देंगे। प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “हमारी मांग है कि बीजेपी पार्कों में एंट्री फीस को तुरंत वापस ले।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे बुजुर्ग कहते थे कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, और इस कहावत का उदाहरण हमें दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार में देखने को मिल रहा है।”

AAP ने बीजेपी द्वारा पार्कों में एंट्री फीस लगाने को निंदनीय बताया है। प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक, यह कदम दिल्ली की जनता को लूटने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “दिल्ली (Delhi News) सरकार का काम लोगों को पार्कों में आने के लिए प्रोत्साहित करना होना चाहिए, न कि उन्हें शुल्क लेने के बहाने और परेशान करना।”

ये भी पढ़ें : CM Yogi : सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला, एक्सप्रेसवे पर बनेंगे अस्पताल और हाईवे के पास शराब की दुकानों पर पाबंदी

ये भी देखें : Amanatullah Khan का BJP पर निशाना, ‘हम बीजेपी को वादा पूरा करने के लिए मजबूर करेंगे’

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर