Gautam Gambhir PC: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 0-2 से हार मिली। इसके बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने आए। उनसे पूछा गया कि क्या वे टेस्ट क्रिकेट के हेड कोच के तौर पर सही व्यक्ति हैं? इस पर गंभीर ने साफ कहा कि यह फैसला बीसीसीआई करेगी, लेकिन उन्होंने अपनी उपलब्धियों की भी याद दिलाई।
गौतम गंभीर ने कहा, “यह बीसीसीआई को तय करना है। लेकिन आप याद रखें कि मैं वही इंसान हूं जिसके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया, चैंपियंस ट्रॉफी जीती और एशिया कप जीता।”
गंभीर ने ली हार की जिम्मेदारी
सीरीज हारने के बाद गंभीर ने टीम या किसी खिलाड़ी को दोष देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “किसी एक खिलाड़ी या किसी एक शॉट को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। इस हार की जिम्मेदारी हम सबकी है और इसकी शुरुआत मुझसे होती है। मैंने कभी हार के बाद किसी खिलाड़ी को दोषी नहीं ठहराया और आगे भी नहीं ठहराऊंगा।”
गंभीर के इन बयानों से साफ है कि वे टीम को लेकर जिम्मेदारी महसूस करते हैं, लेकिन अपने भविष्य के फैसले को पूरी तरह बीसीसीआई पर छोड़ रहे हैं। अब देखना होगा कि बोर्ड आने वाले समय में क्या निर्णय लेता है।
यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ एयरपोर्ट पर हाई-अलर्ट मॉक ड्रिल, सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त तैयारियों की बड़ी परीक्षा
यह भी देखें: Deputy CM on Akhilesh Yadav: केशव प्रसाद मौर्या का अखिलेश यादव पर तंज, कहा – “मानसिक संतुलन…”


