राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Gold & Silver Price Hike: सोना-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल, जानिए कितनी ज्यादा हुई महंगी

by | Dec 23, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Gold & Silver Price Hike: 23 दिसंबर मंगलवार को सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। खासतौर पर चांदी के दामों में तूफानी उछाल आया है। सुबह करीब 11:30 बजे तक चांदी 2,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा महंगी हो चुकी थी, वहीं सोने की कीमत भी करीब 1,400 रुपये तक बढ़ गई।

एमसीएक्स पर सुबह 11:30 बजे के आसपास 1 किलो चांदी की कीमत 2,15,503 रुपये दर्ज की गई। इसमें 2,631 रुपये प्रति किलो की तेजी देखने को मिली। आज चांदी ने 2,14,498 रुपये का लो और 2,16,596 रुपये का हाई स्तर छुआ है।

गौर करने वाली बात यह है कि कल यानी 22 दिसंबर को चांदी ने एमसीएक्स पर अपने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। पिछले कई दिनों से चांदी लगातार ऊपर की ओर जा रही है।

एमसीएक्स पर सुबह करीब 11:40 बजे 10 ग्राम सोने की कीमत 1,38,098 रुपये रही। इसमें करीब 1,354 रुपये की तेजी दर्ज की गई। आज सोने ने 1,37,826 रुपये का लो और 1,38,381 रुपये का हाई स्तर बनाया है।

अनुक्रमांकशहरसोने की कीमतचांदी की कीमत
1पटना137,960214,490
2जयपुर138,170214,670
3कानपुर138,220214,760
4लखनऊ138,220214,760
5भोपाल138,330214,930
6इंदौर138,330214,930
7चंडीगढ़138,190214,700
8रायपुर138,130214,620

कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया के मुताबिक, साल 2025 की शुरुआत यानी 1 जनवरी को चांदी की कीमत करीब 88,000 रुपये प्रति किलो थी। अब यह 2 लाख रुपये के पार पहुंच चुकी है।

उनका अनुमान है कि अगले साल तक चांदी 2,50,000 रुपये प्रति किलो के पार जा सकती है। उन्होंने बताया कि 2026 में चांदी को लेकर माहौल काफी सकारात्मक है, हालांकि यह सोने के मुकाबले ज्यादा उतार-चढ़ाव वाली रहेगी। आने वाले समय में चांदी में 20 से 25 फीसदी तक और तेजी देखने को मिल सकती है। एमसीएक्स पर इसके दाम 2,45,000 से 2,50,000 रुपये तक पहुंच सकते हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 72.5 से 74 डॉलर के आसपास रह सकती है।

ये भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee on Dhruv Rathi: देवोलीना ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर साधा निशाना

ये भी देखें: Hardik Pandya की जिंदगी में नई एंट्री! कौन हैं Mahika Sharma?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर