Colonel Sofiya Qureshi: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के मामले ने अब नया कानूनी मोड़ ले लिया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं। यह फैसला मंत्री शाह की मुश्किलें बढ़ाने वाला माना जा रहा है, हालांकि वे पहले ही इस विवाद पर माफी मांग चुके हैं।
क्या था पूरा मामला?
विजय शाह ने यह विवादित बयान मध्य प्रदेश के मानपुर में आयोजित एक हलमा कार्यक्रम के दौरान दिया था। कार्यक्रम के मंच से उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए एक असंगत और आपत्तिजनक बयान दे दिया, जिसे लेकर न सिर्फ विपक्ष बल्कि कई सामाजिक संगठनों ने भी विरोध दर्ज कराया।
मंत्री ने अपने भाषण में कहा “जिन आतंकियों ने पहलगाम में हमारे लोगों को मारा, उनके कपड़े उतरवाए, उन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा।
प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई।”
बयान पर बवाल और सफाई
मंत्री शाह के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्हें तुरंत मंत्री पद से हटाने की मांग की। विवाद बढ़ता देख विजय शाह ने सफाई दी कि उनका बयान गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया और उन्होंने कहा कि “मैंने कहा था कि हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को हमने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। कर्नल सोफिया हमारी बहन हैं, जिन्होंने पूरी ताकत से सेना के साथ मिलकर काम किया है।”
हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सार्वजनिक मंच से किसी महिला के सम्मान से जुड़े ऐसे अविवेकपूर्ण और अमर्यादित बयान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस आदेश के बाद अब कानूनी कार्रवाई की राह साफ हो गई है।
विपक्ष का वार तेज
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा नेतृत्व पर भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद श्रीनिवास बी.वी. और कई नेताओं ने विजय शाह को ‘महिलाओं का अपमान करने वाला’ करार देते हुए बर्खास्तगी की मांग की है।
ये भी देखें : India-Pakistan: India-Pak सहमति के बाद PM Modi पर बरसे कपिल सिब्बल।