राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा मामले में नया खुलासा, पाक अधिकारी दानिश से जुड़ी चैट्स मिटाईं, फॉरेंसिक जांच में मोबाइल फोन और लैपटॉप

by | May 21, 2025 | क्राइम, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से देश की शीर्ष जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं। शुरुआती पूछताछ में वह खुद को निर्दोष बताती रही, लेकिन अब उसके बयान बार-बार बदल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, वह जांच को भटकाने की कोशिश कर रही है और कई सवालों के जवाबों से बच रही है।

बताया जा रहा है कि ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (PIO) के संपर्क में थी। हालांकि वह इस बात को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दे रही कि उसने भारत की सैन्य या गोपनीय जानकारियां दुश्मन देश से साझा की हैं या नहीं।

जांच एजेंसियों को जानकारी मिली है कि ज्योति ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी दानिश के साथ दो बार हुई बातचीत की चैट्स को डिलीट कर दिया है। पूछताछ में ज्योति ने इन आरोपों से इनकार किया है। फिलहाल उसके दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं, जहां से डिलीट किया गया डेटा रिकवर किया जाएगा।

पुलिस का मानना है कि उसके मोबाइल और लैपटॉप के क्लाउड डाटा से कई अहम सुराग मिल सकते हैं।

मंगलवार को मिलिट्री इंटेलिजेंस की चार सदस्यीय टीम ने छह घंटे तक ज्योति (Jyoti Malhotra) से पूछताछ की। इस दौरान उससे जनवरी में पहलगाम जाने का कारण पूछा गया तो उसने इसे ‘रूटीन यात्रा’ बताया। लेकिन एजेंसियों का कहना है कि पहलगाम हमले के बाद जब भारत-पाक के रिश्ते और तनावपूर्ण हुए थे, तब भी ज्योति PIO के संपर्क में थी।

सूत्रों के अनुसार, मार्च में ज्योति की पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात दानिश से मुलाकात भी हुई थी।

ज्योति से पिछले चार दिनों में आईबी, एनआईए, मिलिट्री इंटेलिजेंस, हरियाणा पुलिस की सीआईए और सिविल लाइन थाना पुलिस ने पूछताछ की है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है जिससे यह साबित हो सके कि ज्योति ने पाकिस्तान को कोई संवेदनशील जानकारी दी हो।

बुधवार को पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले में कुछ अहम खुलासे कर सकती है। वहीं, उसके मोबाइल व लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।

जांच में पता चला है कि ज्योति (Jyoti Malhotra) अब तक तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। अप्रैल 2024 की यात्रा के दौरान उस पर शक गहराया। वह 17 अप्रैल को पाकिस्तान गई और 25 मई को लौटी, जबकि उसका वीजा कुछ ही दिनों के लिए था। उसकी वीजा अवधि बढ़वाने में पाकिस्तानी अधिकारी दानिश की भूमिका सामने आई है।

जांच एजेंसी ने जब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरकीरत सिंह से ज्योति के संबंधों पर सवाल किया, तो उसने बताया कि हरकीरत ने ही उसे पाकिस्तानी अधिकारी दानिश से मिलवाया था। इसी के जरिये वह PIO के संपर्क में आई।

अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति ने पिछले साल वैशाखी के मौके पर पाकिस्तान की यात्रा की थी। वह वहां करीब 20 दिन रही और कई संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर वीडियो बनाए। यही नहीं, वह भारत में कश्मीर, चीन सीमा, राजस्थान बॉर्डर और पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा तक भी गई थी।

ये भी पढ़ें : Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी जासूसी मामले को लेकर जांच के घेरे में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, डायरी से हुआ पाक प्रेम का खुलासा

ये भी देखें : CM Yogi On Pakistan: कासगंज में गरजे CM योगी आदित्यनाथ!, किसको कहा ‘घर में घुसकर मारा’?


अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर