Jyoti Malhotra Picture: पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी से लिंक के चलते चर्चा में आई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों पुलिस रिमांड में हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि ज्योति के कई सियासी नेताओं से संपर्क रहे हैं, जिनमें एक नाम लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी का भी सामने आया है।
बीजेपी नेता अजय आलोक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया कि ज्योति मल्होत्रा, राहुल गांधी से मिल चुकी हैं। इस दावे को साबित करने के लिए अजय आलोक ने राहुल गांधी के साथ खड़ी एक महिला की फोटो शेयर की, जिसे उन्होंने ज्योति मल्होत्रा बताया है। लेकिन क्या यह दावा सच है? इस सवाल का जवाब मीडिया की फैक्ट चेक रिपोर्ट में सामने आ चुका है।
अजय आलोक ने X पर क्या लिखा?
अजय आलोक ने अपने पोस्ट में लिखा “हर देशद्रोही के साथ या देशद्रोह के आरोपितों के साथ श्री @RahulGandhi की तस्वीर कैसे मिलती हैं, ये समझ नहीं आया !!!! ये रिश्ता क्या कहलाता हैं? वैसे ये मैडम ज्योति मलहोत्रा हैं पता हैं ना कौन?”
इस बयान के साथ उन्होंने राहुल गांधी के साथ दो अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरें शेयर कीं और दावा किया कि यह महिला ज्योति मल्होत्रा हैं।
पहली तस्वीर की हकीकत क्या है?
मीडिया ने जब इन तस्वीरों की रिवर्स इमेज सर्च की तो सच सामने आ गया। पहली तस्वीर में जो महिला राहुल गांधी के साथ खड़ी है, वह ज्योति मल्होत्रा नहीं, बल्कि अदिति सिंह हैं। अदिति सिंह फिलहाल भाजपा की विधायक हैं और रायबरेली सदर सीट से चुनकर आई हैं।
यह तस्वीर साल 2018 की है, जिसे इंडिया टुडे जैसी प्रतिष्ठित मीडिया संस्थाओं ने पहले ही प्रकाशित किया था। उस समय तक ज्योति मल्होत्रा का नाम मीडिया में कहीं नहीं था। इसका मतलब साफ है कि असली तस्वीर में अदिति सिंह को हटाकर ज्योति का चेहरा लगाकर फोटो को वायरल किया गया।
दूसरी तस्वीर की सच्चाई
दूसरी वायरल तस्वीर भी एडिटेड पाई गई। इस तस्वीर को जब रिवर्स सर्च किया गया, तो यह राहुल गांधी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर मिली। यह तस्वीर 18 सितंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केरल के हरिपद की है।
राहुल गांधी ने उस दिन कई लोगों से मुलाकात की थी और उसी दौरान ली गई कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थीं। वायरल तस्वीर में जिस महिला का चेहरा है, उसे हटाकर ज्योति मल्होत्रा का चेहरा एडिट कर लगाया गया है।
यह फोटो ऑल इंडिया महिला सभा द्वारा भी 2022 में ट्वीट की गई थी, जिसमें उस महिला को महिला कार्यकर्ता बताया गया था।