Delhi Election 2025 : फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) का जादू युवाओं पर सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त धूम है। ठीक उसी तर्ज पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के जरिए पार्टी ने अपने राजनीतिक विरोधियों को स्पष्ट संदेश दिया है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की विचारधारा से न कभी समझौता किया और न ही आगे करेंगे। उनका लक्ष्य स्पष्ट है—लगातार चौथी बार दिल्ली की सत्ता में वापसी।
दरअसल, आम आदमी पार्टी के X हैंडल पर जारी इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर को ‘पुष्पा’ मूवी के स्टाइल में दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा गया है, “फिर आ रहा है केजरीवाल…”।
‘पुष्पा टू’ और आप के पोस्ट में समानता
फिल्म ‘पुष्पा टू’ के पोस्टर में जहां नायक अल्लू अर्जुन बंदूक लिए खड़ा है, वहीं आप के पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को झाड़ू के साथ डटकर खड़ा दिखाया गया है। पोस्टर में संदेश साफ है कि केजरीवाल विरोधियों के सामने झुकने वाले नहीं हैं।
फिर आ रहा है केजरीवाल…💯 pic.twitter.com/S6Jo48rEJz
— AAP (@AamAadmiParty) December 7, 2024
चुनाव प्रचार की नई दिशा
आप के इस पोस्टर ने चुनावी विश्लेषकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यह दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार का अहम हिस्सा हो सकता है। पोस्टर के जरिए पार्टी ने अपने मुखिया की छवि को और मजबूत करने की कोशिश की है। केजरीवाल को अपनी नीतियों और सिद्धांतों पर अडिग और विरोधियों के दबाव में न झुकने वाले नेता के रूप में पेश किया गया है।
‘Pushpa’ फिल्म का सियासी प्रभाव
गौरतलब है कि ‘पुष्पा’ फिल्म में अल्लू अर्जुन का डायलॉग “मैं झुकेगा नहीं” बेहद लोकप्रिय हुआ है। अब यही डायलॉग दिल्ली की राजनीति में भी गूंजता नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी ने अपने पोस्टर के माध्यम से साफ कर दिया है कि “केजरीवाल झुकेगा नहीं।”
‘पुष्पा’ मूवी का संदेश
फिल्म ‘पुष्पा’ की कहानी संघर्ष और आत्मसम्मान के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नायक पुष्पा, बचपन के ट्रॉमा और अपमानजनक परिस्थितियों के बावजूद, तस्करी की दुनिया का बादशाह बन जाता है। उसका उद्देश्य सिर्फ सम्मान हासिल करना है। इसी तरह, अरविंद केजरीवाल का यह पोस्टर उनकी दृढ़ता और संघर्ष की कहानी को दर्शाने का प्रयास करता है।