राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

PM Giorgia Meloni:  ट्रंप का मेलोनी पर कमेंट हुआ वायरल, कहा – “खूबसूरत कहने पर आपको बुरा तो नहीं लगेगा…”

by | Oct 14, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, विदेश

PM Giorgia Meloni: मिस्र के शर्म अल शेख में हुए गाजा समिट में जहां दुनिया भर के नेता इकट्ठा हुए थे, वहीं इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी हर किसी की नजरों में छा गईं। सम्मेलन में मौजूद करीब 30 बड़े नेताओं के बीच मेलोनी अकेली महिला नेता थीं, और उनकी मौजूदगी पर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान दोनों ने खुलकर कमेंट किए — जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

जैसे ही ट्रंप मंच पर आए, उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मेलोनी की तरफ इशारा करते हुए की। उन्होंने कहा,“मुझे ऐसा कहने की अनुमति शायद नहीं है, क्योंकि अमेरिका में अगर आप किसी महिला को खूबसूरत कह दें, तो आपके राजनीतिक करियर का अंत हो सकता है। लेकिन मैं ये रिस्क लेने को तैयार हूं। वह एक खूबसूरत और युवा महिला हैं।”

इसके बाद ट्रंप पीछे मुड़े और मेलोनी की तरफ देखकर पूछा “आपको बुरा तो नहीं लगा? आप वाकई खूबसूरत हैं।”

हालांकि कैमरा उस वक्त ट्रंप के पीछे था, इसलिए मेलोनी के हावभाव कैमरे में कैद नहीं हो सके और उनका रिएक्शन पता नहीं चल पाया।

ट्रंप यहीं नहीं रुके। उन्होंने मेलोनी की राजनीतिक सोच की भी तारीफ की और कहा कि “अप्रवासन और सांस्कृतिक मुद्दों पर वो मेरी वैचारिक सहयोगी हैं। इटली में उन्हें बहुत सम्मान मिलता है और वो बेहद सफल नेता हैं।”

मेलोनी गाज़ा समिट में ट्रंप के साथ खड़े होकर शांति प्रयासों से जुड़ा घोषणापत्र साइन करने वाली इकलौती महिला थीं।

इटली की प्रधानमंत्री से तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैय्यप एर्दोगान भी मिले और उन्होंने भी मेलोनी की तारीफ करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा “मैंने आपको विमान से उतरते हुए देखा था। आप बहुत अच्छी लग रही थीं। लेकिन आपको धूम्रपान छोड़ना होगा।”

इस पर मेलोनी हंसते हुए बोलीं “मुझे पता है… मैं किसी को मारना नहीं चाहती।”

43 साल की जॉर्जिया मेलोनी कुछ समय पहले अपने टीवी पत्रकार बॉयफ्रेंड एंड्रिया गियामब्रूनो से अलग हो चुकी हैं। दोनों की एक बेटी भी है। मेलोनी इन दिनों राजनीति के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत जीवन में भी एक स्वतंत्र और मजबूत महिला के तौर पर पहचानी जा रही हैं।

इस समिट में जहां एक तरफ गाज़ा में शांति के लिए गंभीर चर्चा हो रही थी, वहीं मेलोनी को लेकर बड़े नेताओं के हल्के-फुल्के कमेंट्स ने माहौल को थोड़ा अलग ही बना दिया और उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया।

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले लालू परिवार को बड़ा झटका, दो बड़े केसों में अदालत की कार्रवाई तेज

ये भी देखें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार की क्यों बढ़ी मुश्किलें!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर