Rekha Gupta Attacked: दिल्ली से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर 20 अगस्त यानी आज सुबह उनके आवास पर आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ। हमलावर और कोई नहीं जनसुनवाई’ में आया हुआ एक शिकायतकर्ता था। जिसने अचानक से रेखा गुप्ता पर हमला कर दिया।
वहीं आरोपी को सुरक्षा कर्मियों द्वारा तुरंत पकड़ लिया गया और अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इलाज के लिए सीएम रेखा गुप्ता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
आखिर कैसे हुआ ये हमला?
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की आयु 30 से 40 के बीच में बताई जा रही है। आरोपी जनसुनवाई के लिए आया था, उसके हाथ में दस्तावेज भी थे और वहीं कागजात सीएम को दिखाने के बहाने उनसे बात करने लगा। फिर देखते ही देखते अचानक से उसने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि रेखा गुप्ता को आरोपी ने थप्पड़ मारा और बाल खींचे।
“कोई किसी महिला के साथ ऐसा कैसे कर सकता है” – BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
जनसुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता पर हुए हमले की दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कड़ी निंदा करते हुए बोले मुझे हैरानी है कि कोई किसी महिला के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। खासकर के तब जब वह महिला सीएम हो, वह अपनी दिनचर्या में 18 घंटे काम करती हो। हिंसा की राजनीति में कोई स्थान नहीं। वही दिल्ली के मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने भी इसकी निंदा की और कहा कि विरोधी दल सीएम के जमीनी काम से परेशान हैं, तभी ऐसी घटनाए हो रही है।
“लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह है, लेकिन हिंसा की नहीं” – आतिशी
बता दें कि दिल्ली की पूर्व सीएम आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने भी इस मामले की निंदा की और कहा कि लोकतंत्र में किसी की असहमति की जगह है विरोध की भी जगह है, परन्तु हिंसा की कोई जगह नहीं है। आतिशी ने आगे कहा कि मैं आशा करती हुं पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें: CP Radhakrishnan: उपराष्ट्रपति चुनाव में BJP का मास्टरस्ट्रोक, CP राधा कृष्णन को बनाया उमीदवार
ये भी देखें : मतदाता अधिकार यात्रा पर संबित पात्रा का तंज, बोले “बिहार में दो लड़के, जेल यात्रा, बेल यात्रा…”