Viral Video: देसी जुगाड़ के मामले में अगर कोई देश सबसे ऊपर आता है, तो वो है भारत। यहां तकनीक का मतलब सिर्फ मशीन नहीं, बल्कि उसमें देसी दिमाग और थोड़ी ‘टेक्नोलॉजिया’ मिलाकर कुछ ऐसा बना देना है, जिसे देखकर दुनिया हैरान रह जाए। ऐसा ही एक नया जुगाड़ इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जहां एक शख्स ने ई-रिक्शा को ही ट्रैक्टर में तब्दील कर दिया और नाम दिया गया ‘टिर्रीक्टर’।
वायरल हो गया देसी इनोवेशन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गांव के रहने वाले शख्स ने ई-रिक्शा के पिछले दो छोटे टायर हटाकर उनकी जगह ट्रैक्टर के बड़े-बड़े टायर लगा दिए हैं। नतीजा ये हुआ कि रिक्शा का पिछला हिस्सा ऊंचा हो गया और चलने का अंदाज ऐसा बन गया जैसे कोई ऑफ-रोड ट्रैक्टर सड़क पर उतरा हो।
वीडियो में ये ‘टिर्रीक्टर’ ईंटों और उबड़-खाबड़ रास्तों को ऐसे कुचलता हुआ चलता है जैसे किसी फार्महाउस की सवारी हो। लोगों का कहना है कि इस ई-रिक्शा में सफर करना अब किसी शाही राइड से कम नहीं होगा।
नेटिजन्स हुए फिदा
इस देसी अविष्कार को देखकर लोग न सिर्फ दंग हैं, बल्कि कमेंट सेक्शन में इसकी तारीफों की बौछार भी कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर @t20hacker नामक अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लोग लाइक और शेयर कर चुके हैं। कमेंट बॉक्स में ‘देसी इंजीनियर’ की तारीफ करते हुए लोग दिल, आग और हंसी वाली इमोजी की बारिश कर रहे हैं।
देसी जुगाड़ का दम
भारत में देसी जुगाड़ सिर्फ समय और संसाधनों की कमी में काम चलाने का तरीका नहीं, बल्कि एक कला है। और यह वीडियो इसकी एक शानदार मिसाल है। लोग इस अनोखे ई-रिक्शा को देखकर कह रहे हैं कि अगली बार ऑफ-रोडिंग करनी हो तो SUV नहीं, ‘टिर्रीक्टर’ चाहिए!
ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!
ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!