खबर

Abbas Ansari : अब्बास अंसारी की पैरोल हुई खत्म, गाजीपुर से कासगंज जेल में गए वापस, सुप्रीम कोर्ट ने रखी थी ये शर्तें

by | Apr 13, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Abbas Ansari : माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की तीन दिनों की कस्टडी पैरोल खत्म हो गई। आपको बता दें कि शनिवार की सुबह 4:38 पर अब्बास अंसारी को गाजीपुर जिला जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच कासगंज जिला जेल के लिए भेज दिया गया। बता दें कि वह मऊ के सुभासपा विधायक भी है, सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अपने पिता मुख्तार की कब्र पर फातिहा पढ़ने और साथ ही अपने परिवार वालों से मिलने के लिए 3 दिन की पैरोल पर भेजा था।

ये भी देखें : Kairana News : कैराना में अबकी बीजेपी फिर कर पाएगी खेल या इंडी गठबंधन के सामने होगी फेल |

बता दें कि अब्बास को कस्टडी पैरोल की मंजूरी मिलने बाद कासगंज की जिला जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच गाज़ीपुर लाया गया था। अब्बास को पहले तो सुबह 8:57 पर गाज़ीपुर की जिला जेल में दाखिल किया गया। फिर शाम को लगभग शाम 4 बजे मोहम्मदाबाद उनके घर फाटक लेकर गए। जहां पर उन्होंने अपने परिवार के लोगी से मुलाकात की। उसके बाद अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने कालीबाग पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने फातिहा पढ़ी।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : नगीना में भीम आर्मी चीफ को स्वामी मौर्य ने दिया समर्थन, जानिए इस पर चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा

वही 10 अप्रैल की रात को लगभग 8 बजे गाजीपुर जिला जेल में अब्बास को फिर से दाखिल कराया गया था। इसके पश्चात अब्बास को गाजीपुर जिला जेल में 11 और 12 अप्रैल को रखा गया था। बता दें कि अब्बास से मिलने के लिए छोटा भाई उमर अंसारी और उनकी पत्नी निकहत अंसारी जेल में पहुंचे। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि अब्बास अंसारी को 13 अप्रैल कासगंज की जेल शिफ्ट कर दिया जाए। इसी का पालन करते हुए अब्बास को आज सुबह कासगंज जेल वापस रवाना कर दिया गया। कस्टडी पैरोल की शर्त के अनुसार अब्बास को अपने घर पर रुकने की इजाजत नहीं मिली थी।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर