राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Agra Dalit Groom News : दलित दूल्हे पर हमले से मची दहशत, घोड़ी से उतार कर की गई पिटाई, शादी में फैला मातम

by | Apr 18, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Agra Dalit Groom News : थाना एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर इलाके के नगला तलफी गांव में एक दलित दूल्हे की बारात पर हमला कर दिया गया। यह दिल दहला देने वाली घटना उस समय घटी जब बारात मथुरा के वृंदावन से गांव में दुल्हन के घर की ओर बढ़ रही थी। डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के कुछ दबंगों ने दूल्हे को घोड़ी से घसीटकर नीचे उतार लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

दुल्हन की मां अनीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की शादी 16 अप्रैल को छलेसर स्थित कृष्ण मैरिज होम में तय थी। बारात जैसे ही नगला तलफी गांव से गुजर रही थी, डीजे पर तेज आवाज में गाने बज रहे थे। गांव के कुछ लोगों ने डीजे की आवाज कम करने को कहा, लेकिन जब बारातियों ने इनकार कर दिया तो विवाद गहराता चला गया।

देखते ही देखते गांव के क्षत्रिय समाज से जुड़े करीब 15-20 लोग लाठी-डंडों, तलवार और फरसे के साथ बारात पर टूट पड़े। उन्होंने दूल्हे को घोड़ी से नीचे घसीटकर न केवल पीटा बल्कि उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली। हमले के चलते बारात में अफरा-तफरी मच गई, कई बाराती जान बचाकर मौके से भाग खड़े हुए।

इस हमले में चार लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। दूल्हा किसी तरह खुद को संभालते हुए पैदल ही मैरिज होम तक पहुंचा। हालात बिगड़ते देख मैरिज होम को तत्काल बंद कर दिया गया और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले के कारण शादी की पारंपरिक रस्में पूरी नहीं हो सकीं। दुल्हन पक्ष ने मजबूरी में शादी का आयोजन अपने घर पर ही किया। इस घटना ने पूरे गांव और बारातियों के बीच भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया।

एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत राय ने बताया कि डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद हुआ था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भीम आर्मी आगरा के अध्यक्ष रिंकू सेठ ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “हमलावरों ने दूल्हे को घोड़ी से नीचे घसीटकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पीटा। DJ और बग्गी भी तोड़ दी गई। महिलाओं ने किसी तरह जान बचाई, लेकिन बारात में दहशत फैल गई।”

ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav : बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बोले अखिलेश यादव, कहा -‘देश के कई हिस्सों में अम्बेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ा …’

ये भी देखें : Amit Shah News: सहकारी समिति में होने वाले बदलावों के बारे में गृह मंत्रीअमित शाह ने क्या बताया?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर