Lok Sabha Election : भदोही में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से 25 मई को साइकिल से वोट करने की अपील की। आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस बार देश के प्रधानमंत्री भी अपनी क्योटो सीट सुरक्षित नहीं कर पाएंगे। उन्होंने ईवीएम के सातवें नंबर को याद रखने का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन की शुरुआत शादी के सात वचनों से होती है।
ये भी देखें : Manoj Tiwari on Congress : मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना | Election | Bjp | Congress |
विपक्ष पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जनता इस लूट और झूठ की सरकार को भलीभांति समझती है। इस बार उनके 400 सीटें जीतने के दावे के बावजूद देश की 140 करोड़ जनता उन्हें 140 सीटें भी जीतने नहीं देगी।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एक भी सीट बीजेपी की झूठी सरकार नहीं जीत पाएगी। इस बार उनकी क्योटो सीटों को भी जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इंडी गठबंधन के उम्मीदवार विपक्ष को निर्णायक हार देंगे। 1 जून को यूपी की जनता उन्हें वापस गुजरात भेज देगी।
अखिलेश यादव के भाषण में भारी भीड़ उमड़ी, न सिर्फ सभा स्थल पर भीड़ थी बल्कि लोग अखिलेश यादव की रैली की एक झलक पाने के लिए आसपास के घरों की छतों पर भी खड़े थे।