Aligarh News : अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद केस में अब एक नया मोड़ सामने आया है। बीते 10 दिनों से फरार चल रही सास सपना देवी और दामाद बनने वाला युवक राहुल आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। पुलिस का दावा है कि दोनों को बिहार के नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ सूत्र यह भी बता रहे हैं कि दोनों ने खुद ही दादों थाने में आकर सरेंडर किया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
क्या है पूरा मामला?
6 अप्रैल को मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी राहुल, अपनी होने वाली सास सपना देवी को लेकर फरार हो गया था। सपना देवी मूल रूप से दादों थाना क्षेत्र के मछरिया गांव नगला की रहने वाली हैं। इस घटना के बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया। खास बात यह रही कि सपना देवी खुद राहुल के साथ अपनी बेटी शिवानी की शादी तय कर चुकी थीं। लेकिन शादी से ठीक 9 दिन पहले सपना ही राहुल के साथ फरार हो गई।
पुलिस ने की नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तारी की पुष्टि
एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने दोनों को नेपाल बॉर्डर के पास से पकड़ा है और उन्हें दादों थाना लाया गया। बाद में, चूंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट मडराक थाने में दर्ज थी, इसलिए उन्हें मडराक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सास सपना देवी के गंभीर आरोप
पूछताछ के दौरान (Aligarh) सपना देवी ने अपने पति जितेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था और राहुल के साथ अवैध संबंधों को लेकर शक करता था। सपना ने बताया कि कई बार समझाने पर भी जब पति नहीं माना, तो उसने अपनी परेशानी राहुल से साझा की। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया।
सपना देवी ने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध भी किया है कि उन्हें मडराक थाने न भेजा जाए, बल्कि दादों थाना पुलिस ही उनकी मदद करे।
राहुल और सपना का पक्ष
राहुल ने बताया कि वे दोनों 8 अप्रैल को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे थे और वहीं एक होटल में ठहरकर काम की तलाश कर रहे थे। दोनों ने साढ़े तीन लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर भागने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
गिरफ्तारी या सरेंडर?
इस केस में सबसे बड़ा सवाल अब यही है कि क्या पुलिस ने सास-दामाद को वाकई नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया या फिर उन्होंने खुद पुलिस के डर से सरेंडर कर दिया? सूत्रों की मानें तो पुलिस ने पहले ही दोनों की लोकेशन ट्रेस कर ली थी और नेपाल बॉर्डर की ओर दो टीमें रवाना की गई थीं। जब दोनों को अलीगढ़ पुलिस के आने की भनक लगी, तो उन्होंने खुद ही दादों थाने में आकर सरेंडर कर दिया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों की तरफ से अब तक सिर्फ गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
फिलहाल जांच जारी
फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस पूरी घटना की असल वजह क्या थी और क्या आरोपों में कोई सच्चाई है। सास-दामाद की इस अनोखी (Aligarh) प्रेम कहानी ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। अब देखना यह है कि कानून इस रिश्ते को कैसे देखता है और आगे क्या फैसला होता है।