राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Aligarh News : नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार हुई सास-दामाद की जोड़ी, पूछताछ कर है पुलिस, 10 दिनों से चल रहे थे फरार

by | Apr 16, 2025 | अपना यूपी, अलीगढ़, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Aligarh News : अलीगढ़ के बहुचर्चित सास-दामाद केस में अब एक नया मोड़ सामने आया है। बीते 10 दिनों से फरार चल रही सास सपना देवी और दामाद बनने वाला युवक राहुल आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। पुलिस का दावा है कि दोनों को बिहार के नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ सूत्र यह भी बता रहे हैं कि दोनों ने खुद ही दादों थाने में आकर सरेंडर किया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

6 अप्रैल को मडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी राहुल, अपनी होने वाली सास सपना देवी को लेकर फरार हो गया था। सपना देवी मूल रूप से दादों थाना क्षेत्र के मछरिया गांव नगला की रहने वाली हैं। इस घटना के बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया। खास बात यह रही कि सपना देवी खुद राहुल के साथ अपनी बेटी शिवानी की शादी तय कर चुकी थीं। लेकिन शादी से ठीक 9 दिन पहले सपना ही राहुल के साथ फरार हो गई।

एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने दोनों को नेपाल बॉर्डर के पास से पकड़ा है और उन्हें दादों थाना लाया गया। बाद में, चूंकि गुमशुदगी की रिपोर्ट मडराक थाने में दर्ज थी, इसलिए उन्हें मडराक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पूछताछ के दौरान (Aligarh) सपना देवी ने अपने पति जितेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था और राहुल के साथ अवैध संबंधों को लेकर शक करता था। सपना ने बताया कि कई बार समझाने पर भी जब पति नहीं माना, तो उसने अपनी परेशानी राहुल से साझा की। इसके बाद दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया।

सपना देवी ने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध भी किया है कि उन्हें मडराक थाने न भेजा जाए, बल्कि दादों थाना पुलिस ही उनकी मदद करे।

राहुल ने बताया कि वे दोनों 8 अप्रैल को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे थे और वहीं एक होटल में ठहरकर काम की तलाश कर रहे थे। दोनों ने साढ़े तीन लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये के सोने के जेवर लेकर भागने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

इस केस में सबसे बड़ा सवाल अब यही है कि क्या पुलिस ने सास-दामाद को वाकई नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया या फिर उन्होंने खुद पुलिस के डर से सरेंडर कर दिया? सूत्रों की मानें तो पुलिस ने पहले ही दोनों की लोकेशन ट्रेस कर ली थी और नेपाल बॉर्डर की ओर दो टीमें रवाना की गई थीं। जब दोनों को अलीगढ़ पुलिस के आने की भनक लगी, तो उन्होंने खुद ही दादों थाने में आकर सरेंडर कर दिया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों की तरफ से अब तक सिर्फ गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस पूरी घटना की असल वजह क्या थी और क्या आरोपों में कोई सच्चाई है। सास-दामाद की इस अनोखी (Aligarh) प्रेम कहानी ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। अब देखना यह है कि कानून इस रिश्ते को कैसे देखता है और आगे क्या फैसला होता है।

ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav : बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बोले अखिलेश यादव, कहा -‘देश के कई हिस्सों में अम्बेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ा …’

ये भी देखें : Amit Shah News: सहकारी समिति में होने वाले बदलावों के बारे में गृह मंत्रीअमित शाह ने क्या बताया?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर