Aligarh News : क्या कोई पिता अपने ही बेटे का कत्ल कर सकता है, आप कहेंगे नही, परन्तु ऐसा हुआ है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। आपको बता दें कि अलीगढ में एक पिता ने अपने दो साल में मासूम बच्चे की हत्या कर दी।
दरअसल, आरोपी शराब पीने का आदी हो चूका है। जब वह घर आया तो उसे पत्नी ने शराब से दूर रहने के लिए कहा। इतनी बात सुनते ही वह भड़क गया जिसके बाद उसने 2 साल के मासूम बच्चे को जमीन पर पटक दिया। उस मासूम के सिर से खून बहने लगा। इसके बाद परिवार के लोग उस बच्चे को तुरंत ही अस्पताल ले कर गए जहा डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
ये मामला टप्पल क्षेत्र के आदमपुर गांव की है। वहीं, इस घटना को अंजाम देने के पश्चात नशेड़ी पिता वहा से फरार हो गया है। मासूम की मां ने पुलिस स्टेशन में जाकर आरोपी पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने कहा कि आऱोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उस मासूम में सिर पर गहरी चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिर्फ चार साल हुए थे शादी को
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम प्रेमचंद है। चार साल पहले खुशबू से उसकी शादी हुई थी। इसको शराब की बुरी लत लगी थी। इसी बात को लेकर ही पत्नी परेशानी थी। अक्सर पत्नी के साथ नशे में लड़ाई झगड़े करता रहता पत्नी ने शुक्रवार को शराब न पिने की सलाह दी। परन्तु ये सुनने के के बाद वह गुस्से से लाल हो गया और अपने 2 साल के मासूम बच्चे को लवकुश को जमीन पर पटक दिया। गंभीर रूप से मासूम जख्मी हो गया। ये घटना शुक्रवार की है।
मां की मांग सख्त से सख्त हो कार्रवाई
आपको बता दें कि मां का बच्चे की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है। आरोपी पति के खिलाफ मां ने पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, डीएसपी राजीव द्विवेदी का इस मामले में कहना है कि पति-पत्नी के मध्य हुए विवाद में हो सकता है बच्चा गोद से छूटकर नीचे गिर गया हो। हालांकि, महिला की ओर से पुलिस की टीम लगाए आरोपों की जांच-पड़ताल कर रही है। वास्तविक में मौत कैसे हुई ये तभी पता चल सकता है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब आ जाएगी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।