खबर

CM योगी ने मिशन महिला सारथी का अयोध्या में किया उद्घाटन, अष्टमी के दिन महिलाओं को दिया तोहफा

by | Oct 22, 2023 | अपना यूपी, अयोध्या, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

नवरात्र में आज के दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप का पूजन होता हैं। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं को अष्टमी के दिन बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंच कर ‘मिशन महिला सारथी’ का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान 51 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) को हरी झंडी दिखाई।

प्रदूषण नहीं होता इलेक्ट्रिक बसों से – CM योगी

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ मिशन महिला सारथी का उद्घाटन करने के दौरान उन्होंने कहा कि, ” राज्य में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग को परिवहन की रीढ़ माना जाता है। अब चाहे गांव हो या शहर, ज्यादातर लोग बसों से सफर तो करते थे। अब बस स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाए जाएंगे। इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है। अब इलेक्ट्रिक बसों की ओर भी हम जा रहे हैं। “

ये भी पढ़े :-Ghaziabad Viral Video: छात्र ने मंच पर लगाया जय श्री राम का नारा तो प्रोफेसर का बढ़ गया पारा !

जनसभा को CM योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि जहां नारी गरिमा की रक्षा होगी, उनका सम्मान होगा , वह स्वावलंबी होंगी, वह समाज आत्मनिर्भर व् सशक्त होगा, साथ ही सर्वांगीण विकास की बुलंदियों को छूता हुआ नजर आएगा। उनका कहना है कि इलेक्ट्रिक बसों से आवाज भी नहीं आती है और न ही उनसे प्रदूषण होता है। इसका अर्थ है कि तकनीक का सही प्रकार से इस्तेमाल करके हम जीवन में बहुत कुछ परिवर्तन कर सकते हैं।

योजना को लेकर क्या बोली महिलाएं?

बस कंडक्टर महिला का कहना है कि, “ये पहल बहुत अच्छी है। हमारे साथ अब महिला ड्राइवर भी होंगी , ये सुन कर अच्छा लगता है। अब हर क्षेत्र में महिलाओं ने प्रगति कर ली है। ” एक अन्य महिला बस ड्राइवर का कहना है कि, “मैं सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करना चाहूंगी। महिला सशक्तिकरण को उन्होंने बढ़ावा दिया है। मैं ये चाहती हूं कि हमारी सभी बहनें अपना डर ​​छोड़ कर आगे बढ़ें।” आपको बता दें कि, जिन 51 बसों को सीएम योगी ने रवाना किया है वे बसे प्रदेश के अलग-अलग शहरों में चलेगी। इसमें खास बात तो ये होगी कि महिलाएं ही इन बसों की ड्राइवर और कंडक्टर होंगी।

ये भी पढ़े :-अब रामपुर में अकेली रह जाएंगी डॉ. तजीन फात्मा, बेटे को हरदोई और पति को सीतापुर किया शिफ्ट

नौसेना शौर्य संग्रहालय का भूमि पूजन

जनपद लखनऊ में स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास ₹23 करोड़ की लागत से बनने वाले देश के पहले नौसेना शौर्य संग्रहालय का भूमि पूजन और शिलान्यास भी योगी आदित्यनाथ ने किया। सीएम योगी का कहना है कि ने नौसेना संग्रहालय के पास ही राज्यों में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शहीद हुए सुरक्षाबलों के जवानों एवं सेना में शहीद हुए प्रदेश के जवानों, के लिए एक स्मारक बनाया जाएगा।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर