राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Amethi News: अमेठी में दूसरी पत्नी ने पति को नशीला पदार्थ खिलाकर किया हमला, प्राइवेट पार्ट काटकर हुई फरार

by | Aug 10, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Amethi News: अमेठी जनपद के जगदीशपुर क्षेत्र के कचनाव गांव में रविवार रात एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। यहां दूसरी पत्नी नाज़नीन बानो ने अपने पति अंसार अहमद को नशीला पदार्थ खिलाकर चाकू से हमला किया और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। गंभीर रूप से घायल अंसार को पहले जगदीशपुर ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद नाज़नीन मौके से फरार हो गई, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। इस घटना से अंसार के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं गांव में भी दहशत और हैरानी का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक अंसार अहमद ने 14 साल पहले सबीतुल से पहली शादी की थी। शादी के लंबे समय तक संतान न होने के कारण, पहली पत्नी की सहमति से इस साल मार्च में अंसार ने नाज़नीन बानो से दूसरी शादी की। लेकिन नाज़नीन लगातार पहली पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रही थी। अंसार के इनकार करने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया।

शनिवार देर रात विवाद के दौरान नाज़नीन ने अंसार को नशीला पदार्थ खिलाया और बेहोशी की हालत में चाकू से हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गई। परिजनों ने उसका पीछा किया, लेकिन पकड़ नहीं पाए। घटना के समय पहली पत्नी अपने मायके में थी।

जगदीशपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने बताया कि नाज़नीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अंसार का परिवार संयुक्त है, लेकिन सभी अलग-अलग रहते हैं। अंसार विदेश में नौकरी करता है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। नाज़नीन हारीमऊ गांव की रहने वाली है, जो कचनाव से करीब 60 किलोमीटर दूर है।

ये भी पढ़ें: Vice President Elections: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की अधिसूचना जारी, जानें नामांकन से लेकर नतीजे तक का शेड्यूल

ये भी देखें : Mamata Banerjee On BJP: Mamata Banerjee told how she gained so much confidence, why she gave an o…

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर