राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Amroha Road Accident: अमरोहा में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार डीसीएम में घुसी, MBBS के चार छात्रों की मौत

by | Dec 4, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Amroha Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बुधवार देर रात एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर खड़ी एक डीसीएम गाड़ी में पीछे से तेज रफ्तार स्विफ्ट डिज़ायर कार जा घुसी। इस हादसे में श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के MBBS कर चुके चार छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक छात्र दिल्ली और एक त्रिपुरा का था।

यह हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी जाने वाली सर्विस रोड के पास हुआ। रात करीब 9 बजे फोम के गद्दों से भरी एक डीसीएम हाईवे किनारे खड़ी थी। तभी गजरौला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सीधे डीसीएम के पीछे जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। धमाका सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस भी तुरंत वहां पहुंची और ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला।

चारों छात्र कार के अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे। पुलिस ने कार को काटकर उनके शवों को बाहर निकाला। सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से भाग गया।
सीओ सिटी अभिषेक यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, और यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति राजीव त्यागी भी मौके पर पहुंचे।

मरने वाले चारों छात्रों की पहचान इस तरह हुई है:
• आयुष शर्मा, पुत्र महेश शर्मा, निवासी द्वारका सेक्टर-16, दिल्ली
• सप्त ऋषि दास, पुत्र शुशांत शेखर दास, निवासी वार्ड 12, रामनगर अर्थला, त्रिपुरा
• अर्णव चक्रवर्ती
• श्रेष्ठ पंचोली
चारों ने MBBS की पढ़ाई 2020 बैच में पूरी की थी और इंटर्नशिप कर रहे थे।

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर