Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो चर्चा का विषय बन गई हैं। मुरादाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान आज़म ख़ान ने साफ-साफ कहा कि वह न तो किसी से नाराज़ हैं और न ही पार्टी छोड़ने का इरादा रखते हैं।
“अखिलेश बड़े नेता हैं, मेरे जैसे छोटे आदमी की बात की – ये उनका बड़प्पन”
आजम ख़ान ने अखिलेश यादव के बारे में कहा, “वो बड़ी पार्टी के बड़े नेता हैं, मेरे जैसे छोटे आदमी के बारे में बात की, ये उनका बड़प्पन है।” यह बयान उन्होंने तब दिया जब उनसे पार्टी और नेतृत्व से उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया गया।
“हमारे पास एक चीज़ है – चरित्र, और मैं बिकाऊ नहीं”
दूसरी पार्टी में जाने के सवाल पर आज़म ख़ान ने बिना किसी हिचक के जवाब दिया – “हमारे पास एक चीज़ है जिसे चरित्र कहते हैं। लोग मुझे प्यार करते हैं, इज़्ज़त करते हैं। मैं कोई बिकाऊ माल नहीं हूं।” यह साफ इशारा था कि वो किसी भी राजनीतिक सौदेबाज़ी से दूर हैं।
“अगर मुकदमों में दम होता, तो मैं बाहर न होता”
अपने खिलाफ चल रहे मुकदमों पर बात करते हुए आज़म ख़ान ने कहा कि, “अगर इन मुकदमों में वाकई दम होता तो मैं आज बाहर न होता। मुझे छोटी अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इंसाफ मिलने की उम्मीद है। एक दिन मैं बेदाग साबित हो जाऊंगा।” गौरतलब है कि आज़म ख़ान पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं और वे लंबे समय तक जेल में भी रहे हैं।
“अब किसी का इंतज़ार नहीं रहता”
जब मीडिया ने पूछा कि अखिलेश यादव आपसे जेल में मिलने क्यों नहीं आए, तो आज़म ख़ान ने बेहद भावुक अंदाज़ में जवाब दिया – “पांच साल तक एक छोटी सी कोठरी में रहते-रहते सारे एहसास ही मर गए। अब किसी का इंतजार नहीं रहता।” उनका ये जवाब काफी कुछ कह गया – ना कोई शिकायत, ना नाराज़गी, बस एक गहरी टीस।
“जो मुझे नहीं जानते थे, अब जानने लगे हैं”
अपने काफिले की गाड़ियों के चालान को लेकर सवाल पूछे जाने पर आजम खान ने कहा, “मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। कुछ कहा तो पता नहीं और क्या-क्या सज़ा मिल जाएगी। लेकिन इतना जरूर है कि जो लोग मुझे नहीं जानते थे, अब वो भी जानने लगे हैं।”
“मैं बड़ा नेता नहीं, बड़ा खादिम हूं”
मुरादाबाद के पूर्व सांसद और एसटी को लेकर भी आज़म ख़ान ने सफाई दी। उन्होंने कहा – “मैं अपनी पार्टी में किसी को टिकट नहीं दिलवा पाया, तो भला उसका टिकट कैसे कटवा दूंगा? मैं कोई बड़ा आदमी नहीं हूँ, मैं बड़ा खादिम हूँ, बड़ा सेवक हूँ।” यह बात उन्होंने तब कही जब उनसे आरोपों पर सवाल किया गया।
“मुलायम जितने अज़ीज़ थे, उतने ही अखिलेश भी हैं”
2027 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की वापसी पर आजम खान ने कहा “मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मुलायम सिंह यादव जितने मुझे अजीज थे, उतने ही अखिलेश भी हैं। मैं उनका भला ही चाहता हूँ।”
ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2025: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, नए चेहरों को मिल सकता है मौका
ये भी देखें: ‘INDIA’ vs NDA: सत्ता बनाम विपक्ष, किसका सच ज्यादा सच्चा है?