Azamgarh News: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सोखना आइमा गांव की एक महिला ने अपने पति पर विदेश में बैठे पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर और दो देवरों समेत पांच लोगों के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम और दहेज उत्पीड़न के तहत एफआईआर दर्ज की है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पाटिल गासपुर गांव की रहने वाली आलिया की शादी 26 जनवरी 2022 को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सुखन इमा गांव के फिरोज से हुई थी। उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, खास तौर पर मोटरसाइकिल की मांग करते थे। साथ ही आलिया को पता चला कि फिरोज की पहले भी एक पत्नी थी।
इस दौरान आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया और फिरोज काम के लिए कुवैत चला गया। आलिया का आरोप है कि एक जनवरी को फिरोज ने मोबाइल फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद आलिया अपनी बेटी के साथ बिलरियागंज स्थित अपने मायके चली गई। फिरोज के विदेश से लौटने पर आलिया ने जीयनपुर कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने फिरोज, ससुर अमीन अहमद, सास आसिया और देवर साबिर व समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।