राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Baghpat News : चुनावी अखाड़े में जयंत और अखि‍लेश का होगा आमना-सामना, सपा इन उम्मीदवारों को रण में उतारने को लेकर कर रही हैं मंथन

by | Feb 12, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Baghpat News : लोकसभा चुनाव में सपा ने भाजपा से जयंत चौधरी की डील के पश्चात उनको घेरने का मूड बनाया है। आपको बता दें कि ब्राह्मण या गुजर जाति के उम्मीदवार को चुनावी मैदान उतारकर जयंत को समाजवादी पार्टी ने चुनौती देने की रणनीति बनाई है। वही सपा अध्यक्ष अखिलेश ने फोन के जरिये अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष बागपत के जातिगत समीकरणबी का अपडेट लेने के बाद तैयारियां शुरू कर दी जाए।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्व. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा को लेकर भूचाल आ गया है। बताया जा रहा है कि कल तक जो सरकार कौस रहे थे। और अब उन्ही जयंत चौधरी की बीजेपी से डील पक्की हो गई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के धुरंधर जयंत के इस फैसले से हक्के-बक्के रह गए। अब पश्चिम UP को साधने के लिए सपा ने भाजपा से रालोद के मिलने के पश्चात नये सिरे से मंथन शुरू कर दिया।

ये भी देखें : Siddharthnagar News: भारत-नेपाल का तिरंगा लहराते हुए मैत्री महोत्सव का हुआ आगाज |

बागपत में समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी को लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए ब्राह्मण और गुजकर समाज के किसी कद्दावर नेता को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति पर अपना काम शुरू कर दिया। बता दें कि सपा के दो नेता ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर ही ये बताया कि जयंत के समक्ष हमारी पार्टी मुखिया गुर्जर, सरधना विधायक अतुल प्रधान और डिबई से पूर्व विधायक गुड्डू पंडित में से किसी को भी चुनाव में खड़ा कर सकती है।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha 2024 : ओपी राजभर को चाहिए यूपी में पांच और बिहार में दो लोकसभा सीटें, जानिए क्या बनेगी बीजेपी से सहमति

दूसरे सपा नेता का कहना है कि उम्मीदवार कोई भी हो। परन्तु वह गुजर या ब्राह्मण समाज से ही होना चाहिए। बता दें कि सपा उम्मीदवार के रूप में मुखिया गुर्जर 20 साल पहले स्व. चौधरी अजित सिंह के सामने चुनाव लड़ चुके हैं। स्व. चौधरी अजित सिंह के सामने उम्मीदवार की हैसियत से गुड्डू पंडित के छोटे भाई मुकेश ने चुनाव लड़कर कम अंतर से हारे थे। इनमें से कोई एक बागपत चुनाव लड़ाने की संभावना जताई जा रही है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर