Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धरौली गांव के पास अयोध्या लखनऊ हाईवे पर अनियंत्रित डबल डेकर बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया जिसकी वजह से 38 यात्रियों को चोट आई है और 4 गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल बाराबंकी में भर्ती कराया।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धरौली गांव के पास अयोध्या लखनऊ हाईवे से डबल डेकर बस गोरखपुर से लखनऊ यात्रियों को लेकर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस चालक शराब के नशे में था परंतु इस बात की अभी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बसअनियंत्रित होने की वजह से पलट गई, 38 यात्री घायल हो गए, वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस में दो ड्राइवर मौजूद थे। घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जिला अस्पताल बाराबंकी में सभी घायलों को भर्ती करवाया।
बता दें कि बस के अन्य यात्रियों को परिवहन निगम की बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान पर भेजा जा रहा है। बस से यात्रा करने वाले अधिकतर घायल यात्री कुशी नगर और अयोध्या के है।
यात्रियों का आरोप
बस में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया है कि बस चालक शराब पीकर बस चला रहा था। हादसे के बाद ही वह वहां से फरार हो गया, बस के सह चालक से ASP रितेश सिंह व SDMअनुराग सिंह ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ड्राइवर ने जब अयोध्या के पास एक ढाबे पर बस रुकी तब उसने वहां शराब पी थी।