राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bareilly Honeytrap : बरेली में हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, इंस्टाग्राम पर युवती ने दोस्ती कर ठगे लाखों रूपए

by | Mar 30, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Bareilly Honeytrap : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से लाखों रुपये वसूलने वाले एक गिरोह का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस गिरोह की एक और महिला सदस्य मुन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस इस गिरोह की मुख्य सरगना माधुरी समेत कई सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी थी। आरोपी महिला ने थाने में पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने गलती की है और माफी की गुहार लगाई।

गिरोह की एक सदस्य रजिया अली ने इंस्टाग्राम पर एक गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसे बदनाम करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब पीड़ित ने अपनी पत्नी को इस ठगी के बारे में बताया तो उसने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रजिया अली को गिरफ्तार कर लिया।

नवाबगंज निवासी एक युवक ने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि शीतल नाम की एक युवती ने उसे संजय नगर स्थित एक मकान में बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया और सोने के जेवर व नकदी छीन ली। गिरोह ने युवक को बदनाम करने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपये की मांग की।

इस मामले में पुलिस ने पहले ही गैंग की मुख्य सरगना माधुरी पाल, उसकी साथी शीतल उर्फ रीना, मधु भारती और सत्यवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान पता चला कि किला छावनी निवासी मुन्नी भी इस गिरोह का सक्रिय सदस्य थी। वह लगातार पुलिस की नजरों से बचकर भाग रही थी, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की मदद से उसे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में मुन्नी ने खुलासा किया कि गैंग की मुखिया माधुरी थी, जो इस गिरोह को चलाती थी और पुरुषों को जाल में फंसाने के तरीके सिखाती थी। रीना उर्फ शीतल और सत्यवीर के बहकावे में आकर मुन्नी भी इस गिरोह में शामिल हो गई थी।

मुन्नी पहले पीलीभीत के एक युवक को अपने जाल में फंसा चुकी थी, जिसके कारण उसे सत्यवीर के साथ जेल जाना पड़ा था। जेल से छूटने के बाद मुन्नी ने फिर से हनीट्रैप का काम शुरू कर दिया। बारादरी थाने में नाम सामने आने के बाद वह दिल्ली में छिपकर रह रही थी, लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया। अब कोर्ट के आदेश के बाद मुन्नी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। बरेली में इस तरह के गिरोहों पर पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है ताकि कोई और मासूम इनके जाल में न फंसे।

ये भी पढ़ें : 30 March Ka Rashifal : नवरात्रि के पहले दिन कैसा रहेगा मेष से लेकर मीन राशि का दिन, जानें किस राशि को करना पड़ेगा चुनौतियों का सामना

ये भी देखें : UP High Alert on Ramzan: रमजान का आखिरी जुम्मा! क्या यूपी में हो रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर