राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bareilly News : बरेली में गैस सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश

by | Mar 24, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां स्थित एक गैस एजेंसी के गोदाम में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग गैस सिलेंडर के फटने से लगी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार को एक ट्रक सिलेंडर लेकर गैस एजेंसी के गोदाम पर आया था। ट्रक से सिलेंडर उतारने का काम चल ही रहा था कि अचानक एक सिलेंडर फट गया। इसके बाद देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और वहां रखे बाकी सिलेंडर भी फटने लगे। लगातार हो रहे धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। सिलेंडर के टुकड़े 500 मीटर दूर तक गिरे और धमाकों की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।

Bareilly घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आग इतनी भीषण थी कि सिलेंडर के टुकड़े 500 मीटर दूर तक गिर गए और धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया। आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। हादसे के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। कई घरों की खिड़कियां और दरवाजे धमाकों की वजह से हिल गए, वहीं कुछ जगहों पर मकानों में दरारें भी आ गई हैं।

हालांकि राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। (Bareilly) प्रशासन की ओर से भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है। मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। प्रशासन की टीमें भी मौके पर हैं और हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : CM Yogi News : सीएम योगी ने 8 साल पूरे होने पर पेश किया रिपोर्ट कार्ड, बताई सरकार की उपलब्धियां

ये भी देखें : CM Yogi News: कानपुर में बदलाव!, CM Yogi बोले- “सीसामऊ में पहले रोज गिरता था 4 करोड़…” |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर