राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bareilly Violence: ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद पर बोलीं सपा नेता सुमैया राणा – “पुलिस की कार्रवाई से भड़का गुस्सा”

by | Sep 27, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bareilly Violence: उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर मचे बवाल पर समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा ने राज्य सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर में पुलिस ने जैसे पोस्टर हटाए और मुकदमे दर्ज किए, उससे लोगों में गुस्सा और नाराजगी बढ़ी है।

आईएएनएस से बातचीत में सुमैया राणा ने कहा कि कुछ लोगों ने ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर दूसरी जगहों पर शांति से लगाए, लेकिन फिर भी पुलिस ने केस दर्ज कर कई लोगों को जेल भेज दिया, जिससे हालात और बिगड़ गए।

बरेली में हुए हालिया विवाद को लेकर उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा कि – “सरकार जब लाठीचार्ज या जबरदस्ती करती है, तो वो ताकत नहीं, बल्कि कमजोरी दिखा रही होती है। सरकारें संवाद और सौहार्द से चलती हैं, ना कि दमन से।”

सुमैया राणा का कहना है कि जुमे की नमाज़ के बाद जो भीड़ जमा हुई थी, उसे तितर-बितर करने के चक्कर में पुलिस ने ऐसा माहौल बना दिया जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोग घायल हुए, कुछ को सिर में गंभीर चोटें आईं।

‘आई लव मोहम्मद’ अभियान पर पुलिस की सख्ती को लेकर उन्होंने कहा “हम हिंसा का समर्थन नहीं करते, लेकिन मोहम्मद के नाम पर गोली भी खा सकते हैं। मोहब्बत जताने पर इस तरह की सख्ती गलत और निंदनीय है। अगर कोई ऐतराज जताता है तो वो वाजिब है।”

जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों पर सवाल किया गया तो सुमैया राणा ने तीखा तंज कसते हुए कहा “योगी जी की भाषा ही उनकी पहचान है। वो पूरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कम, और एक खास समुदाय के मुख्यमंत्री ज़्यादा लगते हैं।”

उन्होंने कहा कि जैसे कोई ‘आई लव मोहम्मद’ बोल सकता है, वैसे ही ‘आई लव सनातन’ कहने का भी सबको हक है। “इसमें कोई बुराई नहीं है, सभी को अपने धर्म से प्रेम जताने का हक है।”

सुमैया राणा ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों की आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी। सपा नेता सुमैया राणा का साफ कहना है कि ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर लगाने पर पुलिस की जो प्रतिक्रिया रही, उसने न केवल माहौल बिगाड़ा, बल्कि जनता में आक्रोश भी बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी, सख्ती नहीं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी उन्होंने सीधा निशाना साधा।

ये भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में चौंकाने वाली वारदात IPS अधिकारी के घर चोरी, चोरों ने टोटियां तक चुरा लीं

ये भी देखें: आरक्षण बनाम योग्यता, एक जरूरी सोच #cast #equality

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर