Sharda University News: ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीडीएस कोर्स की एक छात्रा ने शुक्रवार रात गर्ल्स हॉस्टल के अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 21 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम की रहने वाली थी और यूनिवर्सिटी से बीडीएस की पढ़ाई कर रही थी।
स्टाफ सदस्य पर लगाए ये आरोप
पुलिस के मुताबिक, छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने यूनिवर्सिटी के स्टाफ सदस्य महेंद्र सर और शार्ग मैम पर मानसिक प्रताड़ना और अपमान का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में छात्रा ने साफ तौर पर लिखा, “मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम हैं। इन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, अपमानित किया।”
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्रा के परिजन यूनिवर्सिटी पहुंचे और भारी संख्या में छात्रों ने भी वहां प्रदर्शन किया। परिजनों और छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया, जिससे ज्योति को यह कदम उठाना पड़ा।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि छात्रा के सुसाइड नोट और परिजनों की शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
फिलहाल यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस की तैनाती है और स्थिति सामान्य है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। वहीं, छात्र समुदाय और परिजन अभी भी यूनिवर्सिटी प्रशासन के रवैये को लेकर नाराज़ हैं।
ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!
ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!