राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bijnor News: नदियों में उफान और गांवों में तबाही, बिजनौर में गंगा ने दिखाया रौद्र रूप, कई गांवों का टूटा संपर्क

by | Aug 6, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Bijnor News: उत्तर भारत में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पहाड़ और मैदानी इलाकों में तबाही मचा दी है। बिजनौर जनपद भी इससे अछूता नहीं रहा, जहां गंगा नदी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से पूरी तरह टूट चुका है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के विभिन्न हिस्सों में आठ मकान धराशायी हो गए। इन हादसों में एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हुए हैं। बारिश और तेज जलभराव के कारण हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग बंद कर दिया गया है। वहीं, रावली गांव में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

मंगलवार को जिले में 155.4 मिलीमीटर और सोमवार को 134 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से मंगलवार सुबह 8 बजे बिजनौर बैराज पर गंगा का जलस्तर 219.70 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम तक 220.20 मीटर तक पहुंच गया। यह जलस्तर खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर अधिक रहा। बैराज से 233644 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके चलते प्रशासन ने हर घंटे जलस्तर की निगरानी शुरू कर दी है।

मालन नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी के चलते नजीबाबाद के खैरुल्लापुर और कछियाना बस्ती में पानी भर गया। हालात इतने खराब हैं कि लोग घरों की छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। लकड़हान नदी, कोटावाली, और गंगा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है।

नजीबाबाद के टीला मंदिर क्षेत्र, रम्पुरा, अजमल खां रोड, मकबरा, मुगलूशाह, और खैरुल्लापुर जैसे इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। आकाशवाणी केंद्र भी जलभराव की चपेट में है। बड़िया गांव में मालन नदी के तेज बहाव से कार सेवा पुल की एप्रोच क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे पुल पर खतरा मंडरा रहा है।

जलालाबाद में मेरठ-पौड़ी हाईवे पर भी ढाई फीट तक पानी भर गया, जिससे दूसरे दिन भी आवागमन प्रभावित रहा। राहगीर दोपहिया वाहनों को पैदल खींचते हुए ले जाते देखे गए।

कठियारी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से पीतमगढ़ गांव का संपर्क मार्ग टूट गया। वहीं, मालन नदी के उफान के कारण शेखूपुरा आलम-लाहककला संपर्क मार्ग भी बंद हो गया है। बास्टा क्षेत्र में नंगला और महबुल्लाहपुर ढाकी मार्ग पर भारी जलभराव से राहगीरों को परेशानी हो रही है।

जलीलपुर के खेतों से होकर गंगा का पानी रायपुर खादर गांव की आबादी के निकट तक पहुंच चुका है। मीरापुर सीकरी, रायपुर खादर सहित कई गांवों के किसानों की फसलें पानी में डूब गई हैं, जिससे किसान चिंतित हैं।

रामगंगा, खो, इकड़ा आदि नदियों के जलस्तर में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। हालात को देखते हुए एडीएम विनय कुमार और एसडीएम रीतू रानी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी।
कोपा गांव को खो नदी से बचाने के लिए बनाए गए सभी स्टड तेज बहाव में बह गए हैं। अब नदी का पानी तेजी से गांव की ओर बढ़ रहा है, जिससे खतरा और बढ़ गया है।

प्रशासन ने जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वह नदी किनारे न जाएं और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

बिजनौर जिले में बारिश और बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है, लेकिन हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता

ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर