राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Breaking News : बदायूं दोहरे हत्याकांड का आरोपी जावेद हुआ गिरफ्तार

by | Mar 21, 2024 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Breaking News : उत्तर प्रदेश बदायूं हत्याकांड का दो दिनों से फरार चल रहा दूसरा आरोपी जावेद को पुलिस ने धर दबोचा है। आपको बता दें कि बरेली 2 बच्चो की हत्या में शामिल साजिद के भाई जावेद को बरेली से देर रात गिरफ्तार किया गया। बता दें कि जावेद ने इस मामले के बाद अपना मोबाईल बन्द करके दिल्ली की ओर भाग गया था। सेटेलाईट बस स्टैंड पर देर रात को स्थानीय लोगों ने उसको पकड़ा और पुलिस को सूप दिया।

ये भी देखें : Badaun Child murder Case : तंत्र-मंत्र के कारण हुआ बदायूं हत्याकांड ?

बता दें कि जावेद को बरेली पुलिस ने बदायूं पुलिस को सौप दिया। वही सोशल मीडिया पर जावेद का वीडियो वायरल हो रहा है। एक तरफ बरेली पुलिस और अधिकारी जावेद की गिरफ्तारी को लेकर इनकार कर रहे है। वही दूसरी तरफ ये दवा किया जा रहा है कि दिल्ली से आ कर जावेद बरेली में सरेंडर करने वाला था।

दोनों बच्चों की मां का कहना है कि साजिद मेरे घर पर आया था और उसने मुझसे 5000 रुपये मांगे थे। उसको मैंने पैसे दें दिए तब वह ऊपर चला गया, और वहां पर मेरे खेल रहे थे, मेरे दोनों बेटों को बड़ी बेहरहमी से मार डाला। मुझे इंसाफ चाहिए। हमारे सामने आरोपी से पूछताछ होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : महाराष्ट्र में 11 सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम किये तय, देखें यहां लिस्ट

वही साजिद के एनकाउंटर को लेकर उसकी मां नाजरीन ने कहा कि जैसा गलत काम किया उसका अंजाम ये ही होना था सही हुआ है। पत्रकारों से साजिद और जावेद की मां नाजरीन ने कहा कि दोनों बच्चों की मौत से वही बेहद दुखी है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर