Breaking News : उत्तर प्रदेश की लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह और रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरा है।
गौरतबल है कि कांग्रेस की ओर से अभी तक अमेठी और रायबरेली की सीट से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है।
ये भी देखें : Lok Sabha Election 2024 : ‘शिव और राम’ पर मल्लिकार्जुन VS चिराग पासवान की बयानबाजी | Breaking News
रायबरेली से दिनेश और कैसरगंज से करण भूषण को दिया टिकट
बता दें कि दिनेश प्रताप सिंह योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री है। सांसद संजीव सिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के निर्देशनुसार कमल निशान के लिए करण भूषण सिंह को कैसरगंज सीट से प्रत्याशी को लेकर चुनावी प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है। उम्मीदवार घोषणा पत्र मिलने के बाद शुक्रवार को करन भूषण सिंह नामांकन दाखिल करेंगे।