Muzaffarnagar News : 12 फरवरी को मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक गांव में परिक्रमा यात्रा कर किसानों के साथ चौपाल ओर फिर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में पूरा जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। शुक्रतीर्थ में स्थित गंगा घाट को सुंदर-सुंदर रंगोलिया से सजाया जा रहा है। मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी अरविंद मल्प्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त गजेंद्र सिंह और सभी एसडीएम शुक्रतीर्थ में ही डेरा डाले हुए हैं और लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 12 फरवरी को यहां माननीय मुख्यमंत्री जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का प्रस्तावित कार्यक्रम है, कार्यक्रम में एक गांव में चौपाल और यहां जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है, उसी को लेकर यहां साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाएं हम लोग करा रहे हैं।
ये भी देखें : Muzaffarnagar News : CM Yogi के आने पर DM ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा | UP News | News |
मुजफ्फरनगर के सुकृति से होगा BJP गठबंधन का ऐलान
Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल भी लगातार कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। डॉ वीरपाल निरवाल ने बताया कि 12 तारीख को ग्राम परिक्रमा यात्रा पूरे भारत की मुजफ्फरनगर के शुक्र तीर्थ से शुरू हो रही है, नजदीक के एक गांव फिरोजपुर में चौपाल का कार्यक्रम भी है, कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 12 फरवरी को राष्ट्रीय लोकदल से भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन का ऐलान भी मुजफ्फरनगर के सुकृति से होगा। गांव फिरोजपुर में प्रमोद कुमार के आवास पर मुख्यमंत्री जी की एक ग्राम चौपाल का भी आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री गांव के लोगों के साथ वार्ता करेंगे।
ये भी पढ़ें : Ram Mandir : राम लला के मंदिर में हर दिन इतना आ रहा है चढ़ावा, जानकर रह जाएंगे हैरान
प्रमोद कुमार का कहना है कि हमारे पूरे गांव और क्षेत्र को बड़ी खुशी हो रही है, बड़े फक्र की बात है कि योगी जी आ रहे हैं, हमने कभी सोचा भी नहीं था की मुख्यमंत्री जी हमारे गांव से परिक्रमा यात्रा की शुरुआत करेंगे।
फिरोजपुर गांव के प्रधान पति राजकुमार सिंह का कहना है कि हमारे लिए और हमारे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी हमारे गांव में आ रहे हैं, सभी गांव वासी प्रशासन के निर्देश पर तैयारी में लगे हुए हैं, हमारा गन्ना बाहुल्य क्षेत्र है गन्ने का भुगतान भी ठीक हो रहा है, हमारे यहां सोलानी नदी है, वहां एक पुल की आवश्यकता है यह मांग हम मुख्यमंत्री जी के आगे रखेंगे।


