राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

CM Yogi: लखनऊ और नोएडा को एआई सिटी बनाने की तैयारी में यूपी सरकार, CM योगी ने कहा- “आने वाले समय में उद्योग स्वास्थ्य शिक्षा…”

by | Dec 24, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ और नोएडा को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को उन्होंने डेटा सेंटर और क्लाउड सर्विस देने वाली कंपनी सिफी टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजू वेगेसना से मुलाकात की।

यह मुलाकात मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई। बातचीत के दौरान प्रदेश में एआई के जरिए डिजिटल बदलाव लाने और लखनऊ व नोएडा में बनने वाली एआई सिटी को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले समय में एआई शासन, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में बड़ा बदलाव लाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रही है, ताकि एआई से जुड़े निवेश और नए इनोवेशन को बढ़ावा मिल सके।

वहीं, सिफी टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष राजू वेगेसना ने मुख्यमंत्री को बताया कि कंपनी ने पिछले पांच सालों में लखनऊ और नोएडा में अत्याधुनिक डेटा सेंटर बनाने के लिए 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। साथ ही, अगले तीन सालों में इस निवेश को दोगुना करने की योजना भी है।

उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ में सिफी का एआई एज डेटा सेंटर जल्द ही पूरी तरह तैयार हो जाएगा। इसके पास ही एक बड़े एआई कैंपस को विकसित करने की योजना भी बनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन योजनाओं पर तेजी से काम करने की बात कही। गौरतलब है कि योगी सरकार लगातार उत्तर प्रदेश में नए उद्योगों और तकनीकी निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है।

ये भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee on Dhruv Rathi: देवोलीना ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर साधा निशाना

ये भी देखें: Hardik Pandya की जिंदगी में नई एंट्री! कौन हैं Mahika Sharma?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर