खबर

CM योगी गोरखपुर में करंगे ज्ञान डेयरी का उद्घाटन, एक लाख पशुपालक को मिलेगा दूध बेचने के लिए नया मार्किट

by | Oct 16, 2023 | अपना यूपी, गोरखपुर, बड़ी खबर, राजनीति

सोमवार को दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गीडा में लगे ज्ञान डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि इसमें कम से कम हर रोज पांच लाख लीटर दूध की खपत होगी। वही मुख्यमंत्री प्लांट का उद्घाटन करने के पश्चात वहा पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
ज्ञान डेयरी का प्लांट भीटी रावत के पास लगाया गया है। इस प्लांट में दूध और दूध से बने प्रोडक्ट भी बनाए जाएंगे। 300 लोगों के करीब अत्याधुनिक ऑटोमेटिक मशीनों वाले प्लांट में प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही गोरखपुर-बस्ती मंडल के लगभग एक लाख पशुपालकों को भी अपना दूध बेचने के लिए नया मार्केट प्राप्त होगा।

तीन दिन से चल रही हैं तैयारियां

CM योगी आदित्यनाथ इस प्लांट का उद्घाटन सोमवार को दोपहर तीन बजे करेंगे। तीन दिन से परिसर में इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। सीईओ गीडा के अनुज मलिक द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं।

ये भी पढे़ :-AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ में आज होगा मुकाबला, पिच को किया नए सिरे से तैयार

जमीनों की रजिस्ट्री कल से शुरू होगी। गीडा क्षेत्र के विस्तारीकरण के लिए 380 एकड़ एवं जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। बता दें कि ये जमीनें चार गांवों बरउड़, ककना, चकभोग और चकफट्टा के किसानों की है। चकभोग गांव के किसानों से इसके लिए सहमति मिल गई है। सीईओ अनुज मलिक का कहना है कि जमीनों की रजिस्ट्री होना पहले सोमवार से ही शुरू करने की तैयारी थी। परन्तु CM योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की वजह से इसे अब मंगलवार से आरम्भ किया जाएगा।

आपको बता दें कि भगवानपुर के 425 एकड़ क्षेत्र और सहजनवां तहसील क्षेत्र के गांव नरकटहा में औद्योगिक गलियारा बनाया गया है। इसको अब और बढ़ाया जा रहा है। 380 एकड़ और जमीन का वर्तमान क्षेत्र के बगल में अधिग्रहण होगा। जिससे की भविष्य में नए उद्योगों को जमीन मिलने में कोई समस्या नहीं होगी।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर