उत्तर प्रदेश के झांसी में इंसानियत हुई शर्मसार तीन साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि उस मासूम बच्ची कस साथ दुष्कर्म करने वाला और कोई और नहीं, बल्कि उसका चाचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी उसके घर आया तब कुछ खिलाने के बहाने बच्ची को बाहर ले कर गया था। परिजन को बाद में खून से लथपथ हालत में बच्ची का शव मिला तो परिवार वाले उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर उनको पता चला कि उससे साथ किसी ने दुष्कर्म किया है।
घुमाने के बहाने से ले गया बाहर
आरोपी के खिलाफ बच्ची के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसके पश्चात आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। ये मामला समथर थाना क्षेत्र का है। बच्ची के पिता द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुमित अहिरवार जो रिश्ते में उनका भाई लगता है। सुमित सोमवार को उनके पर घर आया था। पहले तो वह मेरी बेटी के साथ खेलने लगा उसके बाद कहने लगा कि वह उसको बहार घुमाकर लाता है। मेरी बेटी को घूमने के बहाने से घर के बाहर ले गया। हमने भी उसे रोका नहीं अपनी बेटी को ले जाने दिया।
परन्तु जब बहुत समय बररत गया और वह बच्ची को लेकर घर वापस नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। तब सबने बच्ची एवं सुमित को ढूंढना शुरू कर किया। ढूंढते हुए उन्हें बच्ची गांव के पास ही खून से लथपथ हालत में मिली। उस मासूम के शरीर से खून बह रहा था। उसके शरीर पर कई चोट एवं नाखुन के निशान भी थे। जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। वहा डॉक्टरों ने उनका बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। बच्ची की हालत गंभीर होने की वजह से उसे झांसी में रेफर किया गया। इस बात को सुनकर बच्ची के पिता के होश उड़ गए। सुमित के खिलाफ उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया। आरोपी को भी बिना देर किए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से फिलहाल पुलिसअभी पूछताछ कर रही है। मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।