Disha Patani House Firing: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, इस वारदात को अंजाम देने के लिए कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने अपने गैंग के 5 शूटर भेजे थे।
कैसे रची गई साजिश?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 11 सितंबर को गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने विदेश से अपने हैंडलर के जरिए पांच शूटरों को बरेली भेजा। ये सभी वहां के पंजाब होटल में रुके। हालांकि, इस दौरान एक शूटर की तबीयत खराब हो गई, तो वह वापस चला गया। इसके बाद बाकी चार बदमाशों ने मिशन को आगे बढ़ाया।
बाइक पर पहुंचे थे दिशा पटानी के घर
11 सितंबर को ही चारों बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर दिशा पाटनी के घर की रेकी करने पहुंचे। काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर नकुल और विजय सवार थे। सफेद अपाचे बाइक पर अरुण और रविंद्र थे।
इनमें से अरुण और रविंद्र वही दो बदमाश हैं, जो बाद में एनकाउंटर में मारे गए।
अगली सुबह की गई फायरिंग
12 सितंबर की सुबह चारों फिर से एक्ट्रेस के घर पहुंचे और गोलियां चलाईं।
- फायरिंग करने वाला बदमाश रविंद्र था
- बाइक चला रहा था अरुण।
इस वारदात के बाद पुलिस ने सख्त जांच शुरू की और अब तक 2,000 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले हैं। इससे उन्हें इन बदमाशों के बारे में अहम सुराग मिले।
फायरिंग से पहले कैमरे में कैद हुए थे बदमाश
जांच में यह भी सामने आया कि 9 सितंबर को, यानी फायरिंग से कुछ दिन पहले, ये बदमाश पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरे में नजर आए थे।
अब तक की कार्रवाई
- 2 बदमाश – अरुण और रविंद्र – एनकाउंटर में मारे गए।
- 2 फरार हैं – नकुल और विजय।
- पुलिस इनकी तलाश में जुटी है और दावा कर रही है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
मारे गए दोनों बदमाशों के शवों को गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
क्या कहा पुलिस ने?
पुलिस का कहना है कि इस मामले में तेजी से जांच चल रही है और जो भी इस साजिश में शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही पूरे गिरोह की सच्चाई सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने शुरू किया नया सियासी सफर, बनाई अपनी पार्टी
ये भी देखें: Boycott IND Vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, जानें क्या कहा