खबर

Dussehra 2023: विजयदशमी के पर्व पर CM योगी समेत अन्य नेताओं ने भी देशवासियों को दी शुभकामनाएं

by | Oct 24, 2023 | अपना यूपी, उत्तराखंड, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Dussehra 2023: देशभर में आज बड़े उत्सव के साथ दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है। जिसे सब विजयादशमी के नाम से भी जानते है। दशहरा नवरात्र के पश्चात मनाया जाता है। इसी दिन से दिवाली की तैयारियों का आरम्भ हो जाता है। उत्तर प्रदेश के नेताओं ने इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

आपको बता दें कि मंगलवार (24 अक्टूबर) को सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि, “यतो धर्मस्ततो जयः, धर्म व न्याय की विजय के महापर्व ‘विजयादशमी’ की प्रदेश वासियों, भक्तों और श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व ढेरों मंगलकामनाएं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये महापर्व सबके अंतस में अच्छाई, धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए अथाह प्रेरणा भरे, यही कामना करता हूं, जय श्री राम.”

ये भी पढ़े :-Azam Khan Case: आजम को सताया एनकाउंटर का डर, राज्य में एक बार फिर राजनीति गरमाई !

उत्तराखंड के सीएम ने भी दी बधाई

वही देश और प्रदेशवासियों को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी विजयादशमी की बधाई दी है। उनका कहना है कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य एवं बुराई पर अच्छे की जित का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने इस महापर्व की सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं

बता दें कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, “आश्विनस्य सिते पक्षे दशम्यां तारकोदये, स कालो विजयो ज्ञेयः सर्वकार्यार्थसिद्धये, अंधकार पर प्रकाश की, असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।”

ये भी पढ़े :-Prayagraj News : महाकुम्भ की तैयारी, सड़क चौड़ीकरण से टूटेंगे हजारों मकान, चलेगा बुलडोज़र, देखिये कौन से क्षेत्र हैं शामिल

शिवपाल यादव ने दी बधाई

प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने एक्स पर लिखा कि, “समस्त देश और प्रदेशवासियों को विजयादशमी (दशहरा) की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ” साथ ही देश और प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी दशहरे की बधाई दी है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर