Elvish Yadav Money Laundering Case : मशहूर यूट्यूब एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक परेशानियों में घिरते नजर आ रहे है, आपको बता दें कि एल्विश यादव पर रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में ईडी ने मामला दर्ज किया था।
वही अब ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज किया है। साथ ही हेडक्वार्टर की ओर से निर्देश मिलने के बाद ही ईडी नें लखनऊ जोनल ऑफिस में इस मामले को लेकर अपनी जांच को शुरू कर दिया है। एल्विश यादव को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
बता दें कि एल्विश से उनकी लग्जरी कारों के काफिलें को लेकर पूछताछ की जाएगी। नोएडा पुलिस ने इसे पहले भी इसी मामले में 17 मार्च को एल्विश को गिरफ्तार किया था।
इसे पहले दिल्ली एनसीआर के बड़ें होटलों, फार्म हाउस और रेव पार्टियों में सापों के ज़हर सप्लाई करने के मामले मे गिरफ्तार किया गया था।
ये भी देखें : Mainpuri Lok Sabha Seat : क्या डिंपल यादव बचा पाएंगी परिवार का गढ़ | Mainpuri | Lok Sabha Election |
एल्विश के साथ अन्य 5 लोगों पर भी मामला दर्ज
आपको बता दें कि पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था के गौरव गुप्ता और बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने नोएडा के सेक्टर 49 में एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर एल्विश यादव और उनके साथ अन्य 5 लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कई और धाराओं पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को भी हिरासत में लिया था।
एल्विश ने खुद पर लगे आरोपों को नकारा
वही एल्विश यादव ने खुद पर लगे आरोपों को नकार दिया है। लेकिन नोएडा पुलिस की जांच पड़ताल के बाद सबूत मिलने पर 17 मार्च को एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने हिरासत मे लिया था। लेकिन पुख़्ता सबूत ना होने की वजह से उनको जमानत मिल गई थी।


