बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में कार्यकर्ताओं के मध्य चल रही अलग-अलग गुटबाजी की वजह से पदाधिकारी में उठापटक का दौर शुरू हो गया है। आपको बता दें कि पार्टी हाई कमान ने एक दिन पहले ही मंडल कोऑर्डिनेटर प्रशांत गौतम सहित तीन लोगों को पार्टी से निकाल बहार कर दिया है। तो वही दूसरे दिन बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहित आनंद को भी बागपत जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ मंडल के कोऑर्डिनेटर राजकुमार गौतम से मेरठ मंडल की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
पार्टी में हो रहा असभ्य व्यवहार
आपको बता दें की बहुजन समाज पार्टी यानि (बसपा) के नेताओं के बीच लगातार असभ्य व्यवहार और पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप लग रहे हैं। पार्टी के पदाधिकारी जिसकी वजह से बूथ स्तर का संगठन तैयार करना मानो भूल ही गए। इस स्थिति को देखते हुए पार्टी के सदस्य अपने पदों को बचने में लगे हुए है।
जयपाल सिंह पाल को बनाया पार्षद
वही पार्टी हाई कमान ने मेरठ संगठन के जिला अध्यक्ष के पद पर पाल समाज से जयपाल सिंह पाल को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है उन्होंने ओबीसी जातियों को साधने के लिए ऐसा किया है । बता दें कि पहले बहुजन समाज पार्टी से जयपाल सिंह पाल पार्षद भी रह चुके हैं।