खबर

Gold Smuggling: प्राइवेट पार्ट में छिपाया 601.80 ग्राम सोना, एक्‍स-रे से हुआ खुलासा, कस्टम विभाग अधि‍कारी रह गए दंग

by | Oct 24, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, लखनऊ, वाराणसी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आयी है। आपको बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर एक शख्स को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। लखनऊ, वाराणसी आने वाली इंटरनेशनल उड़ानों से दुबई के सोना तस्करों ने तस्करी करने की कोशिश शुरू कर दी हैं। बता दें कि शारजाह से वाराणसी की ओर आई एक उड़ान से कस्टम की टीम ने सोने का पेस्ट यात्री के मलाशय से 38.61 लाख रुपये के बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार वहीं, 36.93 लाख रुपये का सोना लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी बरामद किया गया।

ये भी पढ़े :-Azam Khan Case: आजम को सताया एनकाउंटर का डर, राज्य में एक बार फिर राजनीति गरमाई !

मलाशय में छ‍िपाया था सोने का पेस्‍ट

बता दें कि चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आए इंडिगो विमान के यात्री पर कस्टम की टीम को शक हुआ। तो उस यात्री के सामान की जांच की गई ,समान की जांच में कुछ नहीं मिला। उसके बाद उस यात्री से पूछताछ की गई , पूछताछ के पश्चात उसके एक्सरे की जांच की गई। एक्सरे जांच में उस यात्री के मलाशय में सोने का पेस्ट होने का पता चला। वही 601.80 ग्राम सोने का पेस्ट यात्री के प्राइवेट पार्ट से मिला। बरामद सोने की कीमत 36.93 लाख रुपये तक है।

ये भी पढ़े :-आयरन स्टिंग से तबाह होगा हमास, कितना पॉवरफुल है इजराइल का नया वेपन

बिहार के व्यकित ने छिपाया था 49 लाख का सोना

अभी पिछले महीने स‍ितंबर की ही बात है। जहा शारजाह से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे विमान के एक यात्री के पास से 840 ग्राम सोना कस्टम विभाग के अधिकारियों ने ढूंढा था। बता दें कि बिहार में रहने वाले शख्‍स ने अपने मलाशय में सोने को छिपाकर रखा था। 49 लाख रुपये इसकी कीमत बताई जा रही थी।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर