राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Goldy Brar Murder Case : गोल्डी बरार Be like … अभी हम जिन्दा है.. जानिए फ्रेस्नो पुलिस इस मामले में क्या कहा

by | May 2, 2024 | अपना यूपी, क्राइम, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Goldy Brar Murder Case : गोल्डी बरार Be like … अभी हम जिन्दा है, बीते शाम सूत्रों से खबर मिली थी कि गोल्डी बरार की फयरिंग के दौरान मौत हो गई है। आपको बता दें कि कैलिफोर्निया में फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने बताया था कि मंगलवार को हुई फयरिंग में दो शख्स की मौत हो गई जिसमे से एक गोल्डी बरारा हैं। गोल्डी बराड़ की बुधवार को मौत की खबर सामने आने के बाद गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने इसकी जिम्मेदारी ले ली थी।

ये भी देखें : Lok Sabha Election 2024 : ‘शिव और राम’ पर मल्लिकार्जुन VS चिराग पासवान की बयानबाजी | Breaking News

फ्रेस्नो पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया की चैट की वजह से इस बात का दावा किया था कि गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) गोलीबारी का शिकार हो गया है। अब हम पुष्टि करते है कि इस बात मढे कोई भी सचाई नहीं है।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : पिता बृजभूषण या पुत्र प्रतीक में किसके हाथ लगेगा कैसरगंज सीट का टिकट

विभाग का कहना है कि ऑनलाइन समाचार एजेंसियों एवं सोशल मीडिया द्वारा इस खबर को फैलाए जाने की वजह से दुनिया भर से हमें सवाल मिल रहे है। इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस अफवाह को किसने हवा में उड़ाया है। परन्तु इस खबर ने तूल पकड़ लिया और आग की तरह फ़ैल गई। परन्तु इस बात में कोई सचाई नहीं है।

अभी तक पुलिस ने उन दोनों शख्स की पहचान नहीं की है। जिस पर हुम्ला किया था था उनमे से एक की अस्पताल में मौत हो गई। वही दूसरे का इलाज करने के बाद छूती कर दी गई।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर