Greater Noida Dowry case: ग्रेटर नोएडा से दहेज हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दहेज में स्कॉर्पियो और बुलेट देने के बावजूद ससुराल वालों का लालच खत्म नहीं हुआ और आखिरकार निक्की नाम की युवती को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही निक्की की मौत हो गई।
शादी के बाद से शुरू हुई प्रताड़ना
कासना क्षेत्र के सिरसा में रहने वाले विपिन से 9 दिसंबर 2016 को दादरी इलाके के रूपवास गांव की निवासी निक्की की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि निक्की की बड़ी बहन कंचन की शादी भी सिरसा में ही रोहित भाटी से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दोनों बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ना झेलनी पड़ी।
21 अगस्त को हुई घटना
घटना 21 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे की है। आरोप है कि उस दिन भी निक्की के साथ मारपीट की गई और उसके बाद ससुराल वालों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। पहले उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
एफआईआर में गंभीर आरोप
इस मामले में निक्की की बहन कंचन ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में कहा गया है कि सास दया, ससुर सत्यवीर, पति विपिन और जीजा रोहित भाटी मिलकर निक्की को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इसमें यह भी उल्लेख है कि निक्की की हत्या सोची-समझी प्लानिंग के तहत की गई।
पिता की आपबीती
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि शादी में दहेज में पहले स्कॉर्पियो दी गई, उसके बाद विपिन और उसके परिवार ने बुलेट की मांग की, जो पूरी की गई। इसके बावजूद उनकी बेटी को लगातार परेशान किया गया। भिखारी सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी बड़ी बेटी को दहेजखोरों ने मार डाला है।
उन्होंने कहा, “यह सोची-समझी साजिश है। आरोपियों का एनकाउंटर कर गिरफ्तारी होनी चाहिए। योगी सरकार है तो इनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे।”
मासूम बेटे का बयान
इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें निक्की का 6 साल का बेटा कहता दिख रहा है कि “पापा ने लाइटर से मम्मी को आग लगा दी।” बयान ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है।
इलाके में आक्रोश
निक्की की मौत के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। परिजनों का आरोप है कि निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष लगातार पैसों और महंगी चीजों की मांग करता रहा। कभी कार, कभी बाइक और कभी नकद रकम लेकिन उनका लालच कभी खत्म नहीं हुआ।
ये भी देखें :- PM Modi Bihar Visit: मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, बगल में सीएम नीतीश कुमार, खूब होती रही गुफ्तगू