Greater Noida : गैंगस्टर रवि काना से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई हैं। आपको बता दें कि गैंगस्टर रवि काना थाईलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है। वही नोएडा पुलिस ने लुक आउट एवं रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
ये भी देखें : Lok Sabha Election 2024 : क्या Baghpat से बीजेपी लगा पाएगी जीत की हैट्रिक ? #election #politics
इस मामले को लेकर नोएडा (Noida) पुलिस लगातार थाईलैंड पुलिस के संपर्क में थी। सरिया चोर और स्क्रैप माफिया रवि काना पर गेंगस्टर और गैंग रेप की धाराओं में मामला दर्ज है।
उसकी गैंग की लेडी डॉन काजल झा और रवि काना मामले में फरार चल रहे थे। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाईलैंड से रवि काना के गिरफ्तार होने की खबर मिली हैं।
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर रवि काना की गर्लफ्रेंड को भी गिरफ्तार गया है। मिली जानकारी के अनुसार थाईलैंड से नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार क़िया।
सूत्रों के हवाले से थाईलैंड के बैंकाक से स्क्रैप माफिया रवि काना को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि जल्द ही नोएडा पुलिस रवि काना और काजल झा को भारत लेकर आएगी। रवि काना की गर्लफ्रेंड उसके काले कारोबार की सीए थी।