राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lucknow News: लखनऊ में भीषण बस हादसा, नींद में सफर कर रहे 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत, कई घायल

by | May 15, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, लखनऊ

Lucknow News: लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित किसान पथ पर गुरुवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब बस में सवार अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी बस कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई।

इस हादसे में दो महिलाओं, दो बच्चों और एक युवक समेत कुल पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के वक्त बस में कुल 80 यात्री सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बस में आग लगी, ड्राइवर ने बस को करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाया और बस नहीं रोकी। जब लपटें तेज हो गईं, तो उसने बस का शीशा तोड़ा और कूदकर फरार हो गया। इस दौरान बस के भीतर यात्री चीखते-चिल्लाते रहे। कुछ यात्री इमरजेंसी गेट से बाहर निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन पीछे का गेट बंद था, जिससे कई लोग अंदर ही फंस गए।

इसी (Lucknow) हादसे में सवार अफरोज नामक एक यात्री ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों की जान बचाई। आग लगते ही अफरोज ने दोनों बच्चों को बस की खिड़की से नीचे फेंका और फिर पत्नी के साथ खुद भी कूद गए। हालांकि उनका सारा सामान जल गया, लेकिन परिवार की जान बच गई।

वहीं, मधुसूदन (21) नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी रवि किशन गंभीर रूप से झुलस गया। धारवीर नामक युवक अपनी मां और बहन को बाहर नहीं निकाल सका, जिनकी मौके पर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण बस के गियरबॉक्स में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

घटना के बाद डीसीपी साउथ जोन निपुण अग्रवाल और एसीपी राजनीश वर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी की। मृतकों की पहचान लखी देवी (55), सोनी महतो (26), देवराज (3), साक्षी (2) और मधुसूदन (21) के रूप में की गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक आधिकारिक पोस्ट में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई है। साथ ही प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

फिलहाल, (Lucknow) इस भयावह हादसे की जांच जारी है। बस मालिक और ड्राइवर समेत अन्य जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें : BSF Constable Returns: ऑपरेशन सिंदूर के बाद कॉन्स्टेबल की घर वापसी, भारत का सिर ऊंचा, बैकफुट पर पाकिस्तान

ये भी देखें : India-Pakistan: India-Pak सहमति के बाद PM Modi पर बरसे कपिल सिब्बल।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर