राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Saharanpur News : सहारनपुर के देवबंद में पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, तीन की मौत, कई घायल

by | Apr 26, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज़ दो किलोमीटर तक सुनी गई। हादसा इतना भयानक था कि फैक्ट्री की इमारत पूरी तरह से ढह गई और अंदर काम कर रहे मजदूर उसके मलबे में दब गए। धमाका निहाल खेड़ी गांव स्थित फैक्ट्री में हुआ, जहां उस वक्त कई मजदूर पटाखे बनाने का कार्य कर रहे थे।

अब तक की जानकारी के अनुसार, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस और राहतकर्मी मलबा हटाने और घायलों को बाहर निकालने में जुटे हैं।

सहारनपुर (Saharanpur) के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ, वह लाइसेंसी थी और वहां पटाखे बनाए जा रहे थे। उन्होंने कहा, “इस हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। फैक्ट्री जिनके नाम पर है, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।”

डीएम ने यह भी बताया कि हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझदारी से काम लेते हुए जाम को खुलवाया और स्थिति को काबू में किया।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में कई अवैध पटाखा फैक्ट्रियां चल रही हैं, जिन पर प्रशासन की कोई निगरानी नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है, क्योंकि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई।

सूत्रों की मानें तो जिस भवन में फैक्ट्री संचालित हो रही थी, वह धमाके के कारण पूरी तरह से ढह गया। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि मलबे के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस और प्रशासन (Saharanpur) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि धमाके की असली वजह क्या थी। साथ ही, अवैध फैक्ट्रियों की भी जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack : पहलगाम पर आतंकी हमला करने वाले मास्टरमाइंड ऐसे किये ध्वस्त, किसी के घर को किया ब्लास्ट तो तो किसी के घर पर…’

ये भी देखें : Defense Minister on Pahalgam attack: पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले…

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर