Bilaspur News : उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में रविवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नैनीताल रोड पर भूसे से भरे ट्रक ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मृतक केमरी थाना क्षेत्र के सुनारखेड़ा गांव के रहने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार, सुनारखेड़ा निवासी मियां जान (68), उनका बेटा मोहम्मद आमीन (37) और बहू शकीना बी (35) रविवार रात बिलासपुर में एक रिश्तेदार की बरात में शामिल होने गए थे। रात करीब 11 बजे तीनों लोग दो अलग-अलग बाइकों से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव के पास मियां जान किसी से फोन पर बात करने के लिए रुक गए। उन्हें रुकता देख मोहम्मद आमीन और उनकी पत्नी शकीना भी वहीं रुक गए।
हादसे के तुरंत बाद तीनों की मौके पर ही मौत
तीनों जब सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी बिलासपुर की ओर से आ रहे भूसे से लदे एक ट्रक ने अचानक तीनों को कुचल दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के तुरंत बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिलासपुर कोतवाली के प्रभारी बलवान सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों मृतक एक ही परिवार से हैं और इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
ये भी देखें : CM योगी ने गोरखपुर में नन्हे बच्चों के साथ शेयर किया क्यूट मूमेंट, कैमरे में हुआ कैद