राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida News : नोएडा में वर्दी उतार कर ‘फिल्मी स्टाइल’ में मारपीट करता दिखा कांस्टेबल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अधिकारियों ने की तुरंत कार्रवाई

by | Apr 29, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने सड़क पर फिल्मी अंदाज में वर्दी उतार कर मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल सनी कुमार सेक्टर-126 स्थित बख्तियारपुर के एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था। वहां पहले से कुछ लोग बैठे हुए थे। सनी कुमार ने उन लोगों से बैठने का कारण पूछा, जिससे कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने सनी कुमार पर वर्दी की धौंस दिखाने का आरोप जड़ दिया। इसके जवाब में कांस्टेबल ने अपनी पुलिस वर्दी की शर्ट उतार दी और ‘फिल्मी स्टाइल’ में लोगों से भिड़ गया।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। घटना की तीन अलग-अलग वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी कुमार न सिर्फ आम लोगों से मारपीट कर रहा है, बल्कि जब उसके साथी पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उन्हें भी एक ओर धकेल दिया।

वीडियो के वायरल होते ही नोएडा पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी कांस्टेबल सनी कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। सेक्टर-126 थाना पुलिस ने सनी कुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में अन्य तीन आरोपी – अरविन्द, मनीष और सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नोएडा (Noida) पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस विभाग की छवि खराब करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। विभागीय जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack News : इस शख्स ने पहलगाम हमले के बाद दिखाया पाकिस्तान प्रेम, नाम सुन रह जाएंगे दंग, जानें पूरी डिटेल

ये भी देखें : Akhilesh Yadav On Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने दिया समर्थन!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर