राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kanpur Dehat: प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने खाया जहर, ये हत्या है या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

by | Oct 3, 2025 | अपना यूपी, कानपुर, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Kanpur Dehat: कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र स्थित किशवा दुरौली के जंगलों में एक युवक और युवती के क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेतों की ओर गए किसानों ने शवों को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। युवक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड से हो सकी है, जबकि युवती की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताते हुए आत्महत्या की आशंका जताई है।

पुलिस की माने तो युवक का शव पानी भरे खेत में मिला, जबकि युवती का शव कुछ ही दूरी पर पड़ा हुआ था। घटनास्थल से पुलिस ने जहरीले पदार्थ की चार पुड़िया और दो गिलास भी बरामद किए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दी है। फॉरेंसिक टीम ने नमूनों को जांच के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि शव लगभग चार से पांच दिन पुराने बताए जा रहे हैं, जिसके कारण क्षत-विक्षत हो गए थे और सड़ने लगे थे। जंगली जानवरों द्वारा शवों को घसीटने के भी निशान मिले हैं। मृतक युवक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर जरी खरतला, थाना राजपुर निवासी उमाकांत (22) पुत्र महावीर के रूप में हुई है। पुलिस ने राजपुर थाने को घटना की सूचना दे दी है। वहीं, युवती का शव बुरी तरह से सड़ जाने और क्षत-विक्षत होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस युवती की शिनाख्त कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है और ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें: Elon Musk: एलन मस्क बने दुनिया के पहले 500 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले शख्स, टेस्ला के शेयरों की बंपर छलांग से दौलत में जबरदस्त बढ़ोतरी

ये भी देखें: Dr. Udit Raj: उदित राज ने आरएसएस को लेकर कही ये बड़ी बात

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर