राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kanpur News : पहले लगाया WhatsApp स्टेटस, ‘ब्रह्मांड जीता.. मैं आत्मसमर्पण करता हूं..’ फिर की छात्र ने खुदखुशी

by | Mar 25, 2025 | अपना यूपी, कानपुर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक एमबीए छात्र की आत्महत्या की घटना सामने आई है। आत्महत्या से पहले छात्र ने व्हाट्सएप स्टेट्स पर एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उसने अपनी जिंदगी को सजा बताते हुए आत्मसमर्पण करने की बात कही। मृतक की पहचान 25 वर्षीय प्रशांत शुक्ला उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है, जो छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। 

घटना सोमवार सुबह की है, जब प्रशांत काफी देर तक घर के बाहर नहीं निकला। परिवार के लोगों ने जब उसके कमरे में जाकर देखा, तो वह बिस्तर पर पड़ा मिला। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

प्रशांत शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का निवासी था। उसके पिता स्वदेश शुक्ला पेशे से एक ज्योतिषी हैं। प्रशांत के परिवार का एक घर कानपुर (Kanpur) के राजीव नगर विनायकपुर में भी है, जहां उसके माता-पिता रहते हैं। वहीं, प्रशांत अग्निहोत्र नगर, कल्याणपुर स्थित मकान में किराएदारों के साथ रहता था। 

रविवार देर रात करीब 2:21 बजे प्रशांत ने अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर पहला संदेश डाला। इसके ठीक 8 मिनट बाद, 2:29 बजे उसने एक और स्टेट्स अपडेट किया। इसमें उसने लिखा— 

“तो यह है मौत, जो इतनी भी बुरी नहीं है। मैं अपनी जिंदगी के टूटने के पॉइंट पर आ गया हूं। वैसे यह जिंदगी कमाल की रही, मैं ब्रह्मांड जीत गया हूं और सफर कर रहा हूं। मौत सजा नहीं है, जिंदगी सजा है। इसलिए मैं सरेंडर कर रहा हूं।” 

प्रशांत के इस स्टेट्स को देखकर उसके कुछ दोस्तों ने उसे फोन किया, लेकिन उसने किसी का फोन नहीं उठाया। 

प्रशांत के साथ रहने वाले किराएदारों के अनुसार, उसने रात में एक बर्तन में कोयला जलाया और कहा कि उसे डिस्टर्ब न किया जाए। पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। 

Kanpur एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर प्रशांत की मानसिक स्थिति और संभावित कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। 

ये भी पढ़ें : Delhi Budget 2025 : सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया 1 लाख करोड़ रुपये का बजट, किए कई महत्वपूर्ण ऐलान

ये भी देखें : Delhi Budget: 27 साल बाद दिल्ली BJP सरकार का पहला बजट, CM रेखा गुप्ता विधानसभा में कर रहीं बजट पेश

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर